नदी का जलस्तर बढ़ते ही कैदली में कटाव का कहर तेज

नदी का जलस्तर बढ़ते ही कैदली में कटाव का कहर तेज

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 6:17 PM

कटाव पीड़ितों को सामान ढोने के लिए निशुल्क नाव की प्रशासन से मांग नवहट्टा. कोसी नदी का जलस्तर बढ़ते ही कटाव ने उग्र रूप धारण कर लिया है. जहां कैदली पंचायत के वार्ड नंबर 2 में आधा दर्जन परिवार के घर को निशाना बनाया है. रामपुर वार्ड नंबर 2 के ठकन यादव, मुनी यादव, चंदेशेरी यादव, बिंदो यादव, गणेश यादव, छूटन यादव, प्रभु यादव, सोनू यादव के घर में कटाव लगा हुआ है. कटनिया पीड़ित लोगों ने कहा कि हर वर्ष बाढ़ की विभीषिका से हमलोगों को जूझना पड़ता है. लेकिन सरकार व प्रशासन पीड़ित परिवारों के लिए कोई ठोस कदम नही उठा रहे हैं. जब लोग अपना घर तोड़कर दूसरी जगह भी जाते हैं तो टूटे घर का सामान ढोने के लिए सरकारी नाव नहीं मिलती है. एक तरफ लोग घर कटने की परेशानी से तबाह हैं तो दूसरी तरफ नाविकों द्वारा मनमाने राशि की मांग सामान ढोने के लिए मांगी जा रही है .स्थानीय सोनू यादव ने बताया कि सरकारी स्तर से सामान ढोने के लिए पीड़ित परिवार को निशुल्क नाव मिलनी चाहिए. वहीं पीड़ित परिवार को तत्कालीन चूल्हा जलाने के लिए प्रशासनिक मदद भी मिलनी चाहिए. रविवार की शाम 4 बजे कोसी बराज पर 1 लाख 96 हजार क्यूसेक पानी बढ़ते क्रम में रिकॉर्ड किया गया. 29 फाटक सामान्य स्पीड में खुले थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version