उद्घाटन के दो माह बीतने के बाद भी नहीं मिल रही स्वास्थ्य सुविधा
उद्घाटन के दो माह बीतने के बाद भी नहीं मिल रही स्वास्थ्य सुविधा
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था शुरू करने को लेकर सीएस को दिया ज्ञापन सहरसा. जिले के पतरघट प्रखंड के धबौली पश्चिमी पंचायत स्थित सबूज देवी पति निर्मल प्रसाद सिंह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था शुरू करने की मांग को लेकर शिष्टमंडल ने सोमवार को सिविल सर्जन को ज्ञापन दिया. साथ ही सबूज देवी पति निर्मल प्रसाद सिंह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सेवा शुरू करने की मांग की. शिष्टमंडल में शामिल डाबोरी युवा मंच अध्यक्ष चंद्रभानू पिंकू, संतोष कुमार सिंह बचनू, रंजीत कुमार सिंह, पवन कुमार झा अधिवक्ता, ज्ञानदीप झा ने कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धबौली का भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद विभाग द्वारा दो मह पूर्व ही इसका उद्घाटन भी किया. लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में आज तक ताला लगा हुआ है. जिससे समाज के सभी गरीब, दलित, पीड़ित लोग इलाज के लिए भटक रहे हैं. जिससे ग्रामीण जनता आक्रोशित एवं क्षुब्ध हैं. उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर इस स्वास्थ्य केंद्र को सुचारू व समुचित रूप से चालू नहीं किया गया तो आक्रोशित जनता धरना-प्रदर्शन कर किसी भी आयम तक पहुंच सकती है. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार जिम्मेदार होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है