22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोषण अभियान के तहत जिलास्तरीय अभिसरण कार्य योजना समिति की हुई बैठक

पोषण वाटिका के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को चिन्हित कर जिला कृषि पदाधिकारी को सूची भेजने का निदेश जिला समन्वयक एनएनएम को दिया.

सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी अध्यक्षता में गुरुवार को राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत जिला अभिसरण कार्य योजना की बैठक की गयी. बैठक में पोषण से संबंधित विभिन्न विभागों के समन्वय के लिए जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं डेवलपेमेंट पार्टनर व सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने भाग लिया. जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में समुदाय आधारित गतिविधियां, अन्नप्रासन, गोदभराई के लिये सभी सेविका, सहायिका, आशा, जीविका की उपस्थित सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन व जीविका के डीपीएम को अपने अधीनस्थों को निदेशित करने का निदेश दिया. अति कुपोषित बच्चों के प्रबंधन के क्रम में चिकित्सा के आवश्यकता वाले बच्चों को एनआरसी में भेजने के लिए सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी निदेश दिया. साथ ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सलखुआ के द्वारा इस माह में पांच बच्चे एनआरसी में भेजने के कार्य को सराहा गया. गृह भ्रमण के माध्यम से घर-घर पोषण के प्रति जागरूकता फैलाने का निदेश दिया. बैठक से अनुपस्थित कार्यपालक अभियंता पीएचईडी से कारण पृच्छा करने का निदेश दिया. प्रत्येक बुधवार को पोषण एसेंबली के माध्यम से विद्यालय में बच्चों को पोषक के प्रति जागरूकता करने के लिए शिक्षा विभाग, जीविका एवं आईसीडीएस द्वारा बच्चों को निर्देश दिया. सभी केंद्रों पर बच्चों के वजन एवं लंबाई लेने संबंधी प्रशिक्षण प्रखंडों में जाकर सेविका, महिला पर्यवेक्षिका को देने के लिए जिला समन्वयक एनएनएम को निदेशित किया. साथ ही इसकी साप्ताहिक समीक्षा के लिए सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निदेश दिया. पोषण वाटिका के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को चिन्हित कर जिला कृषि पदाधिकारी को सूची भेजने का निदेश जिला समन्वयक एनएनएम को दिया. गृह भ्रमण द्वारा पोषण के प्रति जागरूकता करने के लिए सभी विभागों को अपने स्तर से जन आंदोलन का रूप देने का भी निदेश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, डीटीआई परिमल फाउंडेशन एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें