हल्की बारिश में भी दिन भर के लिए कट रही है बिजली, लोगों को झेलनी पड़ती है मुसीबत

हल्की बारिश में भी दिन भर के लिए कट रही है बिजली, लोगों को झेलनी पड़ती है मुसीबत

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 5:45 PM

सौरबाजार . बरसात एवं गर्मी के दिनों में बिजली विभाग पूरी तरह मनमानी पर उतर जाती है. हल्की बारिश हुई कि दिनभर के लिए बिजली काट दी जाती है. सौरबाजार प्रखंड के उत्तरी भाग खजुरी, बैजनाथपुर, गम्हरिया एवं तीरी पंचायत में बिजली की सप्लाई सहरसा पावरग्रिड से दी जाती है. जिस रास्ते में तिलावे नदी, बहियार के अतिरिक्त कई जगहों पर पेड़ पौधे एवं बांस के नजदीक से होकर ग्यारह हजार वोल्ट तार गुजरती है. जिसके कारण हल्की बारिश व हवा में भी तार टूटकर, पोल गिरकर या पेड़ गिरकर तार क्षतिग्रस्त हो जाता है. जिसे मरम्मत के नाम पर विभाग एक से दो दिन का समय गंवा देती है. कभी कभी जब ट्रांसफार्मर में खराबी आती है तो लाइनमैन को कई दिनों तक खुशामद करने के बाद वे अपने संपर्क के किसी निजी मिस्त्री को भेजकर ठीक कराते हैं. गांव वालों से उसके एवज में मजदूरी के नाम पर राशि की वसूली करते हैं. जबकि इन लाइनमैन को सरकार द्वारा यह सब करने के लिए वेतन देती है. खजुरी पंचायत के भगवानपुर वार्ड नंबर पांच के आधे हिस्से यानी दो दर्जन परिवार का दो दिनों से ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी रहने के कारण बिजली बाधित है. गांव के लोगों द्वारा कई बार विभाग के लोगों इस बात की सूचना दी गयी. लेकिन दो दिन बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version