Loading election data...

बिहार में बदलाव के लिए सभी प्रशांत किशोर के साथ आयें

बिहार में बदलाव के लिए सभी प्रशांत किशोर के साथ आयें

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 6:14 PM

जन सुराज के अभियान समिति की बैठक में शामिल हुए पूर्व विधायक किशोर कुमार सहरसा. जिले के बनगांव नगर पंचायत वार्ड संख्या 15 कमालपुर में शनिवार को जन सुराज अभियान समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता बिंदेश्वरी शर्मा ने की. बैठक में जन सुराज के सदस्य व पूर्व विधायक किशोर कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. अपने संबोधन में किशोर कुमार ने कहा कि बिहार में बदलाव की आवश्यकता है. इसके लिए सभी को प्रशांत किशोर के साथ आना होगा. उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि जब जन सुराज की सरकार बनेगी तो युवाओं के लिए 10 हजार से 15 हजार रुपये तक के रोजगार की गारंटी दी जायेगी. इसके अलावा 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को दो हजार रुपये प्रति माह पेंशन दी जायेगी. महिलाओं को सस्ता ऋण व व्यवसाय के लिए चार प्रतिशत ब्याज पर सरकारी गारंटी दी जायेगी. साथ ही हर गरीब बच्चे के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था, नकदी फसलों की खेती करने वाले किसानों के लिए मुफ्त मजदूरों की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि जन सुराज का संकल्प है कि चाहे जितना भी समय लगे, बिहार को गरीबी व पिछड़ेपन से बाहर निकालने का हर उपाय किया जायेगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले दो अक्तूबर को जन सुराज एक करोड़ संस्थापक सदस्यों के साथ एक पार्टी का स्वरूप लेगी. जो बिहार की बदहाली, गरीबी, अशिक्षा व पलायन को समाप्त करने का काम करेगी. उन्होंने कांग्रेस, लालू परिवार, नीतीश कुमार एवं भाजपा के शासन के वर्षों की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार का विकास नहीं हो सका है. इसके बावजूद जन सुराज बिहार के लोगों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है. बैठक में मौजूद लोगों ने जन सुराज के विचारों से प्रभावित होकर प्रशांत किशोर के साथ मिलकर एक उन्नत बिहार बनाने का संकल्प लिया. मौके पर रामचंद्र चौधरी, पिंटू कुमार झा, विन्देश्वरी शर्मा, फूलो शर्मा, विनोद शर्मा, संजय गुप्ता, पप्पू शर्मा, निखिल सिंह, सरिया देवी, चंदन शर्मा उषा देवी, भोलिया देवी, संजू देवी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version