पीड़ित पुत्री ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर लगायी गुहार सिमरी बख्तियारपुर एक युवती को अंतर्जातीय विवाह करना महंगा पड़ गया है. इस संबंध में पीड़ित युवती ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. मामला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा पंचायत के तुर्की गांव का है. जहां आवेदन देने के लिए थाना पहुंची तुर्की गांव निवासी मायाराम सिंह की पुत्री आरती देवी ने आपबीती बताते हुए कहा कि वो दो बहन है. छोटी बहन ममता कुमारी की शादी मां-बाप ने बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत के भोरहा गांव निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र सुशील कुमार के साथ की. वो अपनी शादी प्रेम विवाह के रूप में अपने ही गांव में सिकंदर यादव के पुत्र भजन कुमार से की थी. उसकी शादी के बाद चचेरे भाई उनकी मां-बाप के साथ मारपीट व गाली-गलौज करते है. तरह- तरह के ताने देने का सिलसिला जारी रखा. इसी बीच चचेरे भाइयों ने मां-बाप पर दबाव बना सब जमीन जायदाद धोखे से अपने नाम करवा लिया. जब भी हम दोनों बहनें गांव मां-बाप के यहां आने की कोशिश करते हैं तो चचेरे भाइयों के द्वारा जान मारने की धमकी दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है