उत्पाद विभाग ने छह शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

उत्पाद विभाग ने छह शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 6:17 PM

लगभग 56 लीटर विदेशी शराब बरामद सहरसा . राज्य में शराब बंदी लागू करने को लेकर प्रतिबद्ध उत्पाद विभाग द्वारा लगातार छापेमारी अभियान जारी है. इस दौरान छोटे व बडे शराब तस्कर सहित शराबी गिरफ्तार किए जा रहे हैं. इस कार्रवाई के दौरान शुक्रवार की देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे जक्शन मुख्य द्वार के निकट छह शराब तस्कर को बडी मात्रा में विदेशी शराब के साथ उत्पाद विभाग टीम ने गिरफ्तार करने में सफल रही. शराब तस्कर दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से शराब लेकर बाहर निकल रहे थे. तभी बाहर खडी उत्पाद विभाग की टीम के हत्थे चढ गये. जानकारी देते उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर सहरसा जंक्शन मुख्य द्वार के समीप चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में शराब तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. इनके साथ 55.5 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है. तस्करों से पूछताछ करने पर बताया गया कि शराब की खेप नई दिल्ली से चलने वाली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से लायी गयी है. उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में बनगांव पुवारी टोला वार्ड चार निवासी बबलू चौधरी, सदर थाना क्षेत्र के कायस्थ टोला वार्ड 25 निवासी शशि कुमार, सिमरी बख्तियारपुर के बेलवाडा वार्ड नौ निवासी विनीत कुमार, सदर थाना क्षेत्र के मसोमात पोखर वार्ड 37 निवासी अंकित कुमार, सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड 22 निवासी नीतीश कुमार व सदर थाना क्षेत्र के मसोमात पोखर वार्ड 37 निवासी आकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सभी तस्करों के पास विदेशी शराब बरामद किया गया. सभी तस्करों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version