उत्पाद विभाग ने एक तस्कर सहित 127 लीटर विदेशी शराब किया बरामद
उत्पाद विभाग ने एक तस्कर सहित 127 लीटर विदेशी शराब किया बरामद
इस महीने अब तक 238 लीटर विदेशी शराब के साथ 17 तस्कर को किया गया है गिरफ्तार सहरसा . आगामी नववर्ष को देखते उत्पाद विभाग द्वारा जिले में छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है. जिससे तस्करों में हडकंप की स्थिति बन गयी है. वहीं विभाग द्वारा देसी, विदेशी शराब तस्कर सहित पीने वालों की धड़पकड़ तेजी से की जा रही है. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर संध्या उत्पाद विभाग ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. जानकारी देते सहायक आयुक्त मद्य निषेध संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि बुधवार की देर संध्या वार्ड 38 में छापेमारी कर एक घर से लगभग 127 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. साथ ही एक तस्कर मीर टोला वार्ड 38 निवासी स्व सुरेश लाल के पुत्र सत्यम कुमार उर्फ राजा की गिरफ्तारी की गयी है. उन्होंने बताया कि 750 एमएल रॉयल स्टैग का 36 बोतल एवं 180 एममल का 554 बोतल शराब बरामद किया गया है. कुल मात्रा 126.720 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि सत्यम कुमार उर्फ राजा द्वारा किराए पर लिए गये एक कमरे से शराब बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि आगामी नव वर्ष को देखते छापेमारी अभियान लगातार जारी है एवं बड़े पैमाने पर तस्कर सहित विभिन्न तरह के शराब बरामद किए जा रहे हैं. साथ ही पीने वालों की भी गिरफ्तारी हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछले एक दिसंबर से 10 दिसंबर तक 767 लीटर चुलाई शराब, 110.760 लीटर विदेशी शराब, कोरेक्स 4.60 लीटर जब्त किया गया है. इस दौरान पांच अवैध चुलाई अड्डा पर जावा महुआ 76.505 किलोग्राम घटनास्थल पर विनिष्ट किया गया है. ड्रोन के सहयोग से अवैध अड्डों पर छापेमारी में सहयोग लिया जा रहा है, वहीं मधेपुरा, खगडिया, सुपौल, दरभंगा से आने वाले वाहनों का भी सख्ती से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक इस माह में कुल 59 अभियोग दर्ज किया गया है. जिसमें 44 पीने वाले 16 परिवहन होम डिलीवरी बेचने वाले अभियुक्त शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सभी अवैध व्यापार करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. छापेमारी अभियान में निरीक्षक मद्य निषेध संजीत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध अविनाश कुमार, सिपाही दिलीप कुमार सहित अन्य बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है