मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर दिवारी और अमरपुर में फिर से प्रशासनिक सरगर्मी तेज
आगामी 20 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अमरपुर और दिवारी स्थान के संभावित आगमन को लेकर शुक्रवार से जिला प्रशासन से लेकर प्रखंड प्रशासन की हलचल तेज हो गयी है.
प्रतिनिधि, कहरा. आगामी 20 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अमरपुर और दिवारी स्थान के संभावित आगमन को लेकर शुक्रवार से जिला प्रशासन से लेकर प्रखंड प्रशासन की हलचल तेज हो गयी है. शुक्रवार को डीएम वैभव चौधरी, एसपी हिमांशु, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा सहित अन्य अधिकारी ने दिवारी स्थान और अमरपुर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के दिवारी और अमरपुर आने को लेकर उनसे संबंधित कार्यक्रम को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए डीएम वैभव चौधरी और एसपी हिमांशु ने मौजूद कनीय अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को सफल बनाया जा सके. मालूम हो पिछले महीने 26 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिवारी और अमरपुर दौरे को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी थी, लेकिन अंतिम समय में विशेष कारण से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा रद्द हो जाने से सभी तैयारी धरी की धरी रह गयी थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थकों में निराशा छा गयी थी. एक बार फिर मुख्यमंत्री के आगमन की संभावनाओं को देखते जिला प्रशासन एक बार फिर से नये सिरे से तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिला प्रशासन अभी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं कर रहा है. लेकिन दिवारी एवं अमरपुर पंचायत में वरीय अधिकारियों का दौरा एवं तैयारी को देखते मुख्यमंत्री के 20 सितंबर को आगमन की बात सामने आ रही है. इस बार पिछले दौरे को लेकर की गयी क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, नल-जल, सड़क, बिजली सहित अन्य तैयारी अधिकांश पूरी करा दी गयी थी. जिसे और व्यवस्थित कराने के लिए डीएम वैभव चौधरी ने मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है