जमीन विवाद संबंधित मामलों का निष्पादन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताः डीएम

जमीन विवाद संबंधित मामलों का निष्पादन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताः डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 6:22 PM

जमीन विवाद संबंधित मामलों के निष्पादन एवं विधि व्यवस्था को लेकर डीएम ने की समीक्षासहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शनिवार को आगामी पर्व त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण को लेकर की गयी तैयारियों, जमीन विवाद संबंधित मामलों के निष्पादन एवं भू समाधान पोर्टल पर वांछित सूचनाओं की प्रविष्टि के वर्तमान स्थिति की अंचलवार, थानावार समीक्षा की गयी. जमीन विवाद संबंधित मामलो के नियमानुसार निवारण निमित प्रत्येक शनिवार को अंचल, थाना स्तर पर आयोजित होने वाले बैठक की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि कुछ स्थलों पर बैठक आयोजन व मामलों के फलाफल को भू समाधान पोर्टल पर प्रविष्टि कार्य में उदासीनता बरती जा रही है. जिलाधिकारी ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते संबंधित अंचलों, थानों को साप्ताहिक बैठक के सुचारु आयोजन, बैठक संबंधित कार्यवाही एवं मामलों की पूर्ण प्रविष्टि संबंधित कार्य को बैठक के दिन ही निष्पादित करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि जमीन विवाद संबंधित मामलो का सम्यक निष्पादन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी की जमीन विवाद संबंधित मामलो को पूरी गंभीरता से सुनवाई करने एवं उपलब्ध साक्ष्यों के आलोक में मामलों को यथासंभव उसी दिन निष्पादित करने का निर्देश दिया. सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी को शनिवार को साप्ताहिक स्तर पर आयोजित होने वाले बैठक संबंधित सभी वांछित सूचना को संबंधित पोर्टल पर प्रविष्टि के सुचारु क्रियान्वयन के लिए पर्यवेक्षण निमित नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति व इस अति महत्वपूर्ण कार्य में शिथिलता बरतने वाले ऑपरेटर, कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अंचल, थाना स्तर पर जमीन विवाद संबंधित मामलों के नियमानुसार समाधान के लिए आयोजित होने वाली बैठक से अधिकाधिक परिवादी लाभान्वित हो, इसके लिए क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर को भू समाधान पोर्टल पर प्रविष्टि कार्य एवं जमीन विवाद संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए की जा रही कार्रवाई की नियमित समीक्षा का निर्देश दिया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी को जमीन विवाद संबंधित मामलों को पूरी गंभीरता से सुनवाई करने एवं यथोचित निर्णय लेने का निर्देश दिया. मापी संबंधित शेष मामलों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. आगामी पर्व त्योहार को दृष्टि में रखते हुए विधि व्यवस्था के समुचित संधारण निमित असमाजिक तत्वों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई में तेजी लाने, मद्य निषेध अभियान के तहत शेष लंबित शराब विनष्टीकरण कार्य को अविलंब पूर्ण करने, नशीले पदार्थ के विरुद्ध की जा रही कारवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता, डीएसपी सदर, डीसीएलआर सदर सहित अन्य संबंधित मौजूद थे. ………………………………………………………………………………………… राजस्व संबंधी कार्यों की डीएम ने की समीक्षा ऑनलाइन सेवाओं को तत्परता से अविलंब निष्पादित करने का दिया निर्देश सहरसा . जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा की गयी. सभी अंचलाधिकारीयों को ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित लंबित मामलों को पूरी तत्परता से अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया. ऑनलाइन म्यूटेशन की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में सौरबाजार, कहरा में सैकड़ों की संख्या में आवेदन कालबाधित पाये गये. जिसको अविलंब निष्पादित करने का संबंधित अंचलों को दिया. अन्य अंचलों को भी राजस्व के तहत ऑनलाइन सेवाओं के सम्यक निष्पादन का निर्देश दिया. परिवाद निवारण समीक्षा क्रम में सभी अंचलों, थाना एवं अन्य कार्यालय को सीपी ग्राम, सीएम डैशबोर्ड एवं अन्य स्रोतों बीपीजीआरएस से प्राप्त जनशिकायत से संबंधित मामलों को पूर्ण गंभीरता से निष्पादित करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में सभी थाना को सड़क दुर्घटना संबंधित मामलो में सी 42, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं संबंधित पोर्टल पर आवश्यक सूचना ससमय प्रविष्ट करने का निर्देश दिया. सरकारी भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्धता समीक्षा के क्रम में उद्योग क्षेत्र के लिए सौ एकड़ जमीन या चयनित क्षेत्र में न्यूनतम 25 एकड़ माप की जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया. सभी अंचलाधिकारी को परिमार्जन पोर्टल पर अपलोड आवेदनों के सम्यक निष्पादन, भू राजस्व संग्रहण कार्य में तेजी लाने, ऑपरेशन दखल दहानी के तहत मामलो की अद्यतन स्थिति को गूगल शीट पर अपलोड करने एवं अन्य निर्धारित कार्यों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता, एसडीओ सदर, डीसीएलआर सदर सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version