जनता दरबार में नौ मामले का हुआ निष्पादन
सलखुआ थाना में शनिवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निबटारा किया गया.
सलखुआ. सलखुआ थाना में शनिवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निबटारा किया गया. सीओ पुष्पांजलि कुमारी व अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार की उपस्थिति में अंचल क्षेत्र से कई फरियादी के मामलों की सुनवाई कर निष्पादन किया गया. वहीं एक तरफा उपस्थिति में अगली तिथि को सुनवाई का मौका दिया गया. जनता दरबार में कुल 17 मामले आये, उसमें नौ मामले का निबटारा मौके पर किया गया. मौके पर पुअनि दीपक कुमार राम, राजस्व कर्मचारी वरुण कुमार मौजूद थे. फोटो – सहरसा 22 – मौके पर मौजूद अधिकारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है