नशे के दुष्प्रभावों व इससे मुक्ति के उपायों काे बताया
जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय अमरपुर, अल्पसंख्यक बालक छात्रावास सहरसा व सुरक्षित स्थान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने बच्चों के बीच संवाद व नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन प्रतिनिधि, सहरसा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय अमरपुर, अल्पसंख्यक बालक छात्रावास सहरसा व सुरक्षित स्थान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के बीच नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता फैलाने के लिए संवाद सत्र भी आयोजित किया. संवाद में सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग राजीव रंजन ने नशे की लत से होने वाले शारीरिक, मानसिक व सामाजिक नुकसानों पर गहन चर्चा की. साथ ही इससे मुक्ति के उपायों पर भी प्रकाश डाला. बच्चों ने नशे के दुष्प्रभावों व इससे मुक्ति के उपायों पर केंद्रित संवाद सत्र में सक्रिय भागीदारी दिखायी. संवाद के दौरान बच्चों ने भी नशे की रोकथाम व जागरूकता से जुड़े विषयों पर अपनी रुचि व उत्साह के साथ विचार व्यक्त किया. जिससे कार्यक्रम और भी प्रभावशाली बन गया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति रही. जिसमें नाटकीय ढंग से नशे की बुराइयों को दर्शाया व समाज को नशा मुक्त बनाने का संदेश दिया गया. प्रस्तुति ने मौजूद सभी बच्चों व अन्य पर गहरा प्रभाव छोड़ा व अभियान के उद्देश्य को मजबूत किया. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना व एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है. कार्यक्रम नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ. भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता अभियानों को जारी रखने के लिए जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग प्रतिबद्ध है. फोटो – सहरसा 04 – नुक्कड़ नाटक देखते बच्चे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
