डीएम की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्क फोर्स की हुई बैठक सहरसा .जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने नौ मई को खाद्यान्न प्राप्त होने के बावजूद सौरबाजार प्रखंड में खाद्यान्न उठाव में विलंब के लिए जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. सहायक गोदाम प्रबंधक सोनवर्षा जो सौरबाजार के प्रभार में भी थे, खाद्यान्न उठाव में विलंब के लिए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को कहरा व महिषी गोदाम में बाथरूम के निर्माण के लिए विभाग से पत्राचार करने व तत्कालिक व्यवस्था के तहत बाथरूम निर्माण करने का निर्देश दिया. महिषी के डीएसडी द्वारा कम गाड़ी उपलब्ध कराने को लेकर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. सभी एमओ को ई केवाईसी का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने एवं उक्त कार्य की समीक्षा अनुमंडल पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया. सभी थोक केरोसिन तेल विक्रेताओं के प्रतिष्ठान की जांच कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को एमडीएम के प्रतिवेदित छात्र-छात्राओं की संख्या, विद्यालय के शौचालय व पके हुए भोजन का औचक जांच करने व प्रतिवेदन से अवगत कराने का निर्देश दिया. जिला सहकारिता पदाधिकारी को खरीद किए गये गेहूं का भौतिक सत्यापन कराने व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पतरघट, सिमरी बख्तियारपुर एवं सोनवर्षा से किसानों का कम पेमेंट के लिए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. जिला समन्वयक विजनटेक द्वारा अधीनस्थ प्रखंड समन्वयक पर नियंत्रण नहीं रखने एवं उसके संबंध में सटीक जानकारी नहीं देने के लिए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. डीएसडी के गाड़ी में लगे जीपीएस की मरम्मत, ठीक करने के लिए जिला को एक और टेक्नीशियन उपलब्ध कराने के लिए विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया. जन वितरण प्रणाली दुकान की विभागीय मार्गदर्शन के आलोक में जांच करने व जांच प्रतिवेदन डीएसओ कार्यालय में भेजने व जांच प्रतिवेदन में विसंगति के लिए संबंधित एसडीओ को जांच प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया. समीक्षात्मक बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सिमरी बख्तियारपुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है