20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछली लूट की घटना में शामिल बच्चों के दो प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण

मछली लूट की घटना में शामिल बच्चों के दो प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मछली लूट को लेकर डीईओ ने पूछा स्पष्टीकरण सहरसा . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले शुक्रवार को अमरपुर पंचायत में कार्यक्रम के दौरान मत्स्य विभाग के बायो फ्लॉक टेंट में तोड़फोड़ व मछली लूटपाट की घटना को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने महंत मिठू दास प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर के प्रधानाध्यापक शशि कुमार व मध्य विद्यालय अमरपुर के प्रधानाध्यापक देव मुकुंद से स्पष्टीकरण पृच्छा की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अवलोकन के लिए 20 सितंबर को महंत मिट्ठू दास प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर के मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था. इसमें एक बायो फ्लॉक टैंक मत्स्य विभाग का था. इस बायो फ्लॉक टैंक में मछलियां प्रदर्शित की गयी थी. कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मत्स्य विभाग के बायो फ्लॉक टैंक के तोड़ फोड़ व टैंक से मछली लूटने की घटना की गयी. इस कृत का वीडियो देखने से प्रतीत होता है कि इसमें आपके विद्यालय के छात्र शामिल थे. विद्यालयों के छात्र मैदान में कैसे एकत्रित हुए, जबकि यह समय विद्यालय अवधि का था व महंत मिट्ठू दास प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर के मैदान में जाने के सारे मार्ग आमजन के लिए अवरुद्ध कर दिये गये थे. ऐसा प्रतीत होता है कि छात्र पूर्व से मैदान में एकत्रित थे या वर्ग छोड़कर मैदान में एकत्रित हो गये थे. यह लापरवाही प्रशासनिक विफलता एवं छात्रों पर आपके नियंत्रण की कमी को दर्शाता है. इसके लिए उन्हें जिम्मेदार मानते हुए क्यों नहीं उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाय. उन्होंने स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है. जवाब नहीं देने की स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी एक तरफा निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे. साथ ही उन्होंने वीडियो क्लिप का अवलोकन करते इसमें शामिल छात्रों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें