सरबा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जताया आभार
बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं के 231वें जन्मोत्सव सह महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित महाप्रसाद भंडारा में सरबा यात्रा के सम्मिलित होने पर मिशन अध्यक्ष धनंजय झा सहित अन्य ने शामिल श्रद्धालुओं का आभार जताया.
सहरसा. बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं के 231वें जन्मोत्सव सह महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित महाप्रसाद भंडारा में सरबा यात्रा के सम्मिलित होने पर मिशन अध्यक्ष धनंजय झा सहित अन्य ने शामिल श्रद्धालुओं का आभार जताया. मिशन सचिव शैलेश कुमार झा सहित सभी बाबाजी के सरबा भक्तों का मुख्तार मंदिर बड़हशेर पंचगछिया के विश्वनाथ झा, भोगेंद्र नाथ झा, सुमन झा, मणिकांत झा, बलराम झा, अशोक झा, मनोज झा, कंचन झा, अंशु जी, प्रणव प्रेम, चिरंजीव झा, भवेश जी, राजेश झा, प्रकाश झा, मुरारी झा, पारस झा, दीपांशु, गौरव, छोटू, सत्यनारायण राय, विनोद राय, उपेंद्र राय, हरेकृष्ण सिंह, मनोज पांडेय, बुची देव ठाकुर, अशोक राय, इंदु राय ने आभार व्यक्त किया. आभार व्यक्त करते सभी ग्रामीणों ने कहा कि यह हमसबों के लिए बड़े सौभाग्य कि बात है जो यात्रा का पड़ाव मुख्तार मंदिर प्रांगण में किया गया. बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं किसी भी पंत, जाति, क्षेत्रवाद एवं ग्रामवाद से उपर उठकर हैं. वो एक ऐसे दिव्य उर्जा पुंज हैं जो हरेक जीव मात्र के कल्याण के कारक हैं. हम सभी गोस्वामी लक्ष्मीनाथ सेवा मिशन एवं उनके अध्यक्ष धनंजय झा, सचिव शैलेश कुमार झा सहित समस्त बाबाजी के सरबा भक्तों का आभार व्यक्त करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है