सड़क पर धनरोपनी कर जताया विरोध

प्रखंड क्षेत्र स्थित बिजलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4, 5, 11 व 12 में जल जमाव को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 9:47 PM

सत्तरकटैया. प्रखंड क्षेत्र स्थित बिजलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4, 5, 11 व 12 में जल जमाव को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़कों पर धनरोपनी कर विरोध जताया. पूर्व मुखिया ने बताया कि कटैया ठाकुर चौक से नंदलाली की तरफ जाने वाली सड़क पर हल्की सी बारिश होने पर ही पानी लग जाता है. जबकि सड़क किनारे पक्की नाली का निर्माण भी कराया गया है. सड़क का पानी पक्की नाली में नहीं जाता है. जो जाता भी है, नाली जाम रहने के कारण बाहर नहीं निकल पाता है. पक्की नाली का निर्माण एजेंसी द्वारा पैसे की लूटमार करने के लिए की गयी थी. नाली का निकासी कहीं नहीं छोड़ा गया है. यही हाल वार्ड नंबर 4, 5 व 11 में भी है. बिजलपुर गांव में सड़क का पानी निकलने का कोई स्थान नहीं है. जिसके कारण हादसा होते रहता है. उन्होंने विभागीय पदाधिकारी से जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version