31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की कम उपस्थिति पर जतायी कड़ी नाराजगी

सुविधाओं का जायजा लेने के लिए शनिवार को उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा पटना नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की राज्यस्तरीय टीम के द्वारा सरकारी स्कूलों का गहन निरीक्षण किया गया.

प्रतिनिधि, पतरघट. क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों में नामांकित बच्चों को शिक्षकों द्वारा बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने, स्कूलों के आधारभूत संरचना व बच्चों को स्वच्छ तथा पौष्टिक भोजन मीनू के अनुसार दिए जाने सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लेने के लिए शनिवार को उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा पटना नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की राज्यस्तरीय टीम के द्वारा सरकारी स्कूलों का गहन निरीक्षण किया गया. जहां गड़बड़ी को देख उपस्थित प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाते हुए अविलंब सुधार के कड़े निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने साफ-साफ कहा कि निर्धारित समय से सभी शिक्षकों को स्कूल आना होगा तथा नामांकित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने के साथ-साथ मीनू के अनुसार स्वच्छ भोजन उपलब्ध करवाना होगा. इस दौरान नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की राज्यस्तरीय टीम के द्वारा कन्या प्राथमिक विद्यालय दक्षिणबाड़ी विशनपुर, प्राथमिक विद्यालय बासा टोला विशनपुर, मध्य विद्यालय कपसिया, सहित अन्य स्कूलों का निरीक्षण कर उपस्थित प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों से आयुष्मान कार्ड आधार कार्ड के प्रगति से संबंधित आवश्यक जानकारी लेते हुए दिये गये निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा किए जाने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने बच्चों की कम उपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने को कहा. अन्यथा कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही. उन्होंने एमडीएम में मीनू का शत प्रतिशत अनुपालन नहीं होने, शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन नहीं किए जाने, शौचालय की स्थिति बद से बदतर रहने, परिसर की साफ-सफाई की स्थिति पर असंतोष जाहिर करते हुए सुधार के निर्देश दिये. उन्होंने स्कूलों में उपस्थित बच्चों से शिक्षा के स्तर को परखते हुए सवाल जबाव भी किये, लेकिन बच्चों के द्वारा दिए गये जवाब से असंतुष्ट नजर आये. इस दौरान उपस्थित अभिभावक दुर्गा प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, मनोरंजन सिंह, गुडन सिंह, कारी यादव, चंदन सिंह सहित अन्य के द्वारा प्राथमिक विद्यालय बासा टोला के प्रांगण में स्थित विशाल आम के सूखे वृक्ष से उत्पन्न खतरे की ओर इशारा करते हुए अविलंब समाधान किए जाने की मांग की. उन्होंने परिसर में स्थित पुराने दो कमरे के जर्जर तथा ध्वस्त भवन को अविलंब नीलामी प्रक्रिया के तहत समुचित कार्रवाई शुरू कर भवन की घोर कमी की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए समाधान किए जाने की मांग की. शिक्षा विभाग की टीम द्वारा अचानक किये गये निरीक्षण से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा. मौके पर बीइओ नवल किशोर झा, जिला लेखा सहायक चंदन कुमार, प्रखंड लेखापाल सुनील कुमार, चंदन कुमार, प्रधानाध्यापक मनीष कुमार, निलय कुमार सिंह, जवाहरलाल झा, प्रवीण कुमार सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें