18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

250 किलोमीटर की जगह अब 282 किलोमीटर बनेगी एक्सप्रेस वे

250 किलोमीटर की जगह अब 282 किलोमीटर बनेगी एक्सप्रेस वे

प्रेसवार्ता कर सांसद दिनेश चंद्र यादव ने दी जानकारी, पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे से एलाइनमेंट को लेकर दी जानकारीजिले के कठडूमर होते सोनबरसा कचहरी, खोजराहा, जेम्हरा होते डगरूआ में होगी समाप्त, 17 बडे ब्रिज व 11 आरओबी का होगा निर्माण सहरसा . पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के एलाइनमेंट को लेकर सांसद दिनेश चंद्र यादव ने मंगलवार को अपने आवास पर मीडिया को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बहु प्रतीक्षित पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे का एलाइनमेंट हो चुका है. पहले लोग इधर से उधर से होने की चर्चा करते थे. लेकिन अब इस एक्सप्रेस वे का एलाइमेंट हो गया है. पूर्व के एलाइनमेंट में थोड़ा बदलाव किया गया है. अब पटना से आगे दिघवारा से पूर्णिया जिले के डगरूआ तक यह ग्रीन फील्ड पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा. उन्होंने बताया कि पहले 250 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना था. जो अब बढ़कर 282 किलोमीटर हो गया है. इससे अब काफी लाभ मिलेगा एवं लोगों के समय की बचत होगी. उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेस वे में 17 बड़े ब्रिज एवं 11 आरओबी के साथ दर्जनों पुल-पुलिया का निर्माण किया जायेगा. जारी एंलाइनमेंट के अनुसार यह दिघवारा एनएच 31 हाजीपुर, छपरा रोड से शुरू होगा. जो डुमरी बुजुर्ग, पाटेपुर, राजा पाखर, लक्ष्मणपुर, जंदाहा से उत्तर, सारंगपुर सराय रंजन के बीच से एनएच 322 होते चंदौर मध्य होते चैटा नॉर्थ होते रोसड़ा, जहांगीरपुर के बीच एनएच 527 से गुजरेगी. वहीं देवधा होते लगमा से दक्षिण औरा गांव के नजदीक से दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान से दक्षिण सहरसा जिला के कठडूमर, राजनपुर, बघवा गांव के दक्षिण से सोनबरसा कचहरी एसएच 95 होते हरिपुर गांव के दक्षिण होते लगम, भाटिया के बीच से खोजराहा से उत्तर मंगवार, जेम्हरा के बीच से रजनी बभनगामा होते पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी, दमैली, कजरी नदी काझा, परोरा एवं बनभाग के बगल से पूर्णिया हवाई अड्डा के उत्तर होते गुलाब बाग, कसबा के बीच से एनएच 27 फोरलेन के ऊपर से गुजर कर गुलाब बाग, किशनगंज एनएच 27 फोरलेन पर माथुर डगरूआ के नजदीक मिलकर समाप्त होगी. इससे बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा. मौके पर पूर्व विधायक डॉ अरूण कुमार यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, मुखिया संघर्ष जिलाध्यक्ष विनय कुमार यादव, अमर यादव, प्रो हरि नारायण यादव, शैलेंद्र शेखर, जवाहर यादव, छत्री यादव, डॉ लुत्फुल्लाह, राधा रमण सिंह, सुमित सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें