सहरसा जंक्शन से खुलने वाली लंबी दूरी की कई स्पेशल ट्रेनों के अवधि में विस्तार

सहरसा जंक्शन से खुलने वाली लंबी दूरी की कई स्पेशल ट्रेनों के अवधि में विस्तार

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 6:03 PM

सहरसा . भीड़ को देखते हुए सहरसा जंक्शन से खुलने वाली अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. छठ वापसी में सहरसा जंक्शन से दिल्ली, पंजाब, मुंबई के लिए लगातार स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. लेकिन रेलवे ने यात्रियों के जरूरत को देखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया है. वही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में विशेष प्रबंध किया गया है. इसके तहत यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए कतारबद्ध तरीके से ट्रेनों में चढ़ने की व्यवस्था की गयी है. क्राउड मैनेजमेंट के लिए सहरसा जंक्शन पर स्पेशल फोर्स लगाए गए हैं. वहीं रेल अधिकारियों ने बताया कि सहरसा जंक्शन से जो भी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है ट्रेनों में भीड़ की मॉनीटरिंग भी की जा रही है. जरूरत पर आगे भी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा सकता है. ट्रेनों के अवधि में विस्तार 01664 सहरसा रानी कमलापति परिचालन प्रत्येक मंगलवार 31 दिसंबर तक. खुलने का समय शाम 6:30 बजे, 04031 सहरसा आनंद विहार स्पेशल गरीब रथ एक दिसंबर तक परिचालन प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार छोड़कर, 05565 सहरसा सरहिंद स्पेशल परिचालन अवधि प्रत्येक शनिवार 26 दिसंबर तक. खुलने का समय शाम 7:30 बजे. 04525 सहरसा अंबाला स्पेशल परिचालन अवधि 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार शाम 7:15 बजे होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version