फकीराचक विद्यालय में एमडीएम पोर्टल पर 522 बच्चों की बनाया फर्जी हाजिरी
प्रशासनिक अधिकारियों के बीच दबदबा होने के कारण वह अपनी स्थिति में सुधार नहीं लाते हैं
पिछले 5 दिनों से रसोईया नहीं आती है खाना बनाने बनमा ईटहरी प्रखंड के महारस पंचायत अंतर्गत प्राथमिक मकतब फकीराचक विद्यालय में पिछले चार दिनों से एमडीएम बच्चों के बीच नहीं परोसा गया, लेकिन एमडीएम पोर्टल पर 5 अक्तूबर शनिवार को 132 बच्चे की उपस्थिति दर्ज की गयी. वहीं 6 अक्तूबर रविवार को 128 बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गयी. 7 अक्तूबर सोमवार को 132 बच्चों की उपस्थिति एवं 8 अक्तूबर मंगलवार को 130 बच्चों की उपस्थिति बनायी गयी है. जबकि पिछले पांच दिनों से निजी कारणों से विद्यालय में खाना बनाने वाली रसोईया नहीं आ रही है. ताज्जुब की बात है कि चार रसोइया रहने के बावजूद एक भी रसोईया विद्यालय में खाना बनाने नहीं पहुंची. विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों जैस्मिन खातून, जिन्नती खातून, अलीजा परवीन समेत अन्य छात्रों ने बताया कि पिछले पांच दिनों से हम सबों को विद्यालय में एमडीएम नहीं मिला. इधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिग्विजय कुमार के द्वारा चार दिनों के 522 बच्चों को खाना खिलाने की झूठी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड कर दी, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार स्कूल के प्रधानाध्यापक को इस विद्यालय के सुधार के लिए आग्रह किया. लेकिन उनका प्रशासनिक अधिकारियों के बीच दबदबा होने के कारण वह अपनी स्थिति में सुधार नहीं लाते हैं. अब बच्चों के निवाला पर इतने बड़े घपले से जाहिर होता है कि वह मध्याह्न भोजन के नाम पर जहां स्कूल में 10-15 बच्चे आते हैं. वहां सैकड़ों बच्चों की हाजिरी बनाकर हजारों हजार रुपए अवैध उगाही कर लेते हैं. बुधवार को इस विद्यालय में कुल 14 बच्चे उपस्थित थे. पिछले चार दिनों में 522 बच्चों के एमडीएम रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा कर 2338 रुपये की अवैध उगाही कर ली गयी. इतना ही नहीं विद्यालय में आठ शिक्षक की जगह मात्र एक शिक्षक मो समी आलम व शिक्षिका फरहत जाबीन उपस्थित दिखी. वहीं मौजूद शिक्षक से कुल 6 शिक्षकों की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मो अनवर आलम विद्यालय के काम से सीआरसी गये हुए हैं. प्रधानाध्यापक दिग्विजय कुमार नवरात्रि के कारण उपस्थिति बनाकर घर चले गये. बाकी शिक्षकों की जानकारी हमें नहीं है. जानकारी हो कि स्कूल में वर्ग 1 से लेकर 5 तक की पढ़ाई होती है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद तिवारी ने बताया कि विद्यालय में बच्चों ेक मध्याह्न भोजन बंद रहने की जानकारी मिली है. जांच की जायेगी, सही पाये जाने पर एमडीएम की राशि रिकवरी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है