बनगांव में फर्जी लूट का 24 घंटे में पर्दाफाश

24 हजार दो सौ पचास रुपया भी बरामद कर लिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 6:45 PM

फाइनेंस कर्मी ने ही घटना को दिया था अंजाम, गिरफ्तार सहरसा बनगांव थाना क्षेत्र में चैनपुर एनएच आरसीसी पुल के पास सोमवार को एक फाइनेंस कर्मी के साथ हुई कथित लूट की घटना का पुलिस ने तत्परता से खुलासा कर दिया. जिसे खुद फाइनेंस कर्मी ने अंजाम दिया था. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और लूट का 24 हजार दो सौ पचास रुपया भी बरामद कर लिया गया है. प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि बनगांव थानाध्यक्ष को 9 सितंबर की शाम सूचना मिली कि फाइनेंस कर्मी, अहिलयारा वार्ड नंबर 10, थाना हसनपुर, समस्तीपुर निवासी प्रदीप कुमार पासवान पिता उमेश पासवान जो इंसास स्मॉल फाइनेंस बैंक, रिफ्यूजी कॉलोनी, सहरसा में फील्ड वर्कर के पद पर कार्यरत है, के साथ लूट की घटना हुई है. प्रदीप कुमार पासवान अपने कलेक्शन कार्य के बाद सोनपुर, सरोजा एवं इस्लामपुर से संध्या करीब सात बजे सहरसा स्थित अपने कार्यालय लौट रहे थे. तभी चैनपुर एनएच आरसीसी पुल के पास तीन अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर हथियार का भय दिखाकर 42 हजार रुपया लूट लिया है. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक साइबर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. जांच के दौरान फाइनेंस कर्मी के बयान में कई विरोधाभास पाया गया. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो फुटेज में घटना के समय बाइक सवार अपराधी नहीं दिखा. जब गहराई से पूछताछ की गयी तो उसने स्वीकार किया कि लूट की घटना वास्तविक नहीं थी. बल्कि एक सुनियोजित षड्यंत्र था. जिसे उसने खुद रचा था. प्रदीप ने खुलासा किया कि उसने लूट का नाटक किया और लूटी गयी राशि का अधिकांश हिस्सा खुद अपने पास ही रखा. पुलिस द्वारा आरोपित प्रदीप कुमार पासवान की बाइक की डिक्की से करीब 24 हजार रुपया बरामद किया गया. पुलिस ने षडयंत्रकारी प्रदीप पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपित के पास से एक टैब व बाइक जब्त किया है. टीम में बनगांव थाना अध्यक्ष पुअनि पिंकी कुमारी, पुअनि पुनम कुमारी, जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version