22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायत्री शक्तिपीठ में 250 से ज्यादा परिजन ने सामूहिक रुप से किया पिंडदान

शक्तिपीठ की देवकन्या एवं युवा मंडल भरपूर सहयोग करते रहे

सहरसा श्रद्धा एवं आस्था का पावन पर्व पितृपक्ष बुधवार आश्विन कृष्ण पक्ष आमावश्य को समाप्त हो गया. इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ में बुधवार को 250 से ज्यादा परिजनों ने सामूहिक रुप से अपने पूर्वजों का स्मरण करते उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते पिंडदान किया एवं पिंडदान के बाद हवन-पूजन किया. पिंडदान का कर्मकांड शक्तिपीठ के परिव्राजक वेदप्रकाश ने कराया. पिंडदान सुचारू रुप से संपन्न कराने में शक्तिपीठ की देवकन्या एवं युवा मंडल भरपूर सहयोग करते रहे. …………………………………………………………………….. आज सौरबाजार में 3 घंटा बाधित रहेगी बिजली सौरबाजार सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र में रौताखेम पावरग्रिड से आपूर्ति होने वाले क्षेत्र में 3 अक्तूबर को दिन में 10 बजे से 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. जानकारी देते हुए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर ने जानकारी देते हुए बताया कि सौरबाजार नगर पंचायत, अजगैवा, चंदाैर पूर्वी, पश्चिमी और बैजनाथपुर क्षेत्र के लोग 10 बजे से पहले बिजली से संबंधित काम निपटा लें. ……………………………………………………………………………. चांसलर ट्रॉफी कबड्डी महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता पटना में 15 से बीएनएमयू की टीम लेगी भाग, प्रशिक्षण आरएम कॉलेज में पांच से सहरसा राजभवन सचिवालय द्वारा आगामी 15 से 20 अक्टूबर तक चांसलर ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष का आयोजन पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जा रहा है. क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद निदेशक डॉ मो अबुल फज़ल ने बताया कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा की महिला एवं पुरुष दोनों टीम इसमें हिस्सा लेने जा रही है. कुलपति प्रो डॉ विमलेन्दु शेखर झा खुद इस आयोजन में बहुत रुचि ले रहे हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि पांच अक्टूबर है. विस्तृत जानकारी देते हुए क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव डॉ जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि चांसलर ट्रॉफी में भाग लेने के लिए टीम 14 अक्टूबर को सहरसा से पटना रवाना होगी. उससे पहले टीम का चार दिवसीय प्रशिक्षण कैंप आरएम कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में लगाया जाएगा. प्रशिक्षण कैंप चार अक्टूबर से शुरू होकर सात अक्टूबर तक चलेगा. प्रशिक्षण कैंप के पहले दिन ट्रायल होगा. खिलाड़ियों को चयन के बाद कबड्डी का गुर सिखाया जाएगा. जिससे वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सके. ट्रायल एवं कैंप से पहले महिला एवं पुरुष दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों का आधार कार्ड, कॉलेज आई कार्ड, दसवीं का प्रमाण पत्र एवं करेंट रसीद की जांच की जाएगी. कैंप में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के अलावा रहने एवं खाने की सुविधा भी मिलेगी. प्रशिक्षण कैंप पूरी तरह आवासीय होगा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरनाथ चौधरी ने कैंप के आयोजन की जिम्मेदारी आरएम कॉलेज के खेल प्रभारी डॉ अमित कुमार को दी है. कैंप में उच्च स्तरीय कोच खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे. पुरुष टीम का मैनेजर आरएम कॉलेज के पूर्व पीटीआई रेवती रमण झा को बनाया गया है. जबकि महिला टीम की मैनेजर एमएलटी कॉलेज की सहायक प्राध्यापक डॉ वीणा कुमारी होंगी. …………………………………………………………………………… राम उदगार का मिला शव, मातम महिषी क्षेत्र के घोंगेपुर पंचायत के पचभिंडा निवासी साठ वर्षीय राम उदगार पोद्दार का तीन दिन बाद पानी से शव को बाहर निकाला जा सका. बता दें कि अपने घर से सामान लेकर बाहर निकालने के क्रम में तेज पानी कि धारा में राम उदगार डूब गया था. स्थानीय ग्रामीण व एसडीआरएफ टीम के प्रयास के बाद भी शव का पता नहीं चल पाया था. जलई ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी ने शव को पोस्टमार्टम में भिजवाया. स्थानीय मुखिया ख़ुशीलाल सादा, सरपंच बिंदेश्वरी पासवान, पूर्व मुखिया नईमुद्दीन, घूरन पासवान, महेंद्र साह सहित अन्य ने सरकार व प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा भुगतान किये जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें