21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में सोए थे परिवार के सदस्य, फिर भी हो गई लाखों की चोरी

घर में सोए थे परिवार के सदस्य, फिर भी हो गई लाखों की चोरी

सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के कायस्थ टोला निवासी शुभम श्रीवास्तव की पत्नी स्वाति कंठ ने घर में चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य घर में ही सोए थे. लेकिन देर रात चोर उनके चारदीवारी को फांद कर घर में घुस गया. जिसके बाद घर में रखे ड्रॉवल को तोड़ा. फिर बक्से की कुंडी भी तोड़ी. जिसमें रखा सोने का छह सेट झुमका, सोने का एक चेन, सोने की तीन अंगूठी, सोने की तीन मंगलसूत्र, सोने की पांच नथिया, चांदी के छह जोड़ी पायल का सेट व 10 कीमती साड़ी की चोरी हो गयी. उन्होंने बताया कि चोर उनके पड़ोस के घर में भी घुसा था. लेकिन वहां चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाया. उन्होंने सदर थाना अध्यक्ष से चोर की गिरफ्तारी एवं सामान की बरामदगी की गुहार लगायी है. शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. फोटो – सहरसा 19- चोरों द्वारा तोड़ा गया बक्सा, ड्रॉवल व बिखरा सामान … मंडल कारा में बंद एक कैदी ने दूसरे कैदी को जमकर पीटा, मामला दर्ज सहरसा . स्थानीय मंडल कारा में बंद एक कैदी ने दूसरे कैदी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने की शिकायत मंडल कारा उपाधीक्षक से की. उनके शिकायत पत्र पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. कारा उपाधीक्षक मिथिलेश शर्मा ने बंदी कैदी जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के आरण पंचायत के भेलवा टोला निवासी संतोष कुमार शर्मा के पुत्र अभिषेक कुमार के शिकायत पत्र को सदर थाना अग्रसारित कर मामला दर्ज करने के लिए भेजा. जिसमें उन्होंने बताया कि बंदी अभिषेक कुमार ने मंडल कारा में ही बंद दूसरे कैदी नेती प्रसाद यादव के अपराधी पुत्र मोहन यादव के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत किया था. उनकी शिकायत व उनके जख्म प्रतिवेदन के साथ सदर थाना में मामला दर्ज करने के लिए भेजा गया था. सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर ली गयी है एवं जांच की जा रही है. ………………………………………. पुलिस को देख कोरेक्स कफ सिरप भरा बोरा फेंक भागा युवक, 80 बोतल कोरेक्स बरामद सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के बटराहा स्थित टीओपी दो प्रभारी एवं उनकी टीम ने कुल 80 बोतल कोरेक्स कफ सिरप बरामद किया है. उन्होंने बताया कि वे संध्या गश्ती में अपने अन्य कर्मी के साथ निकले थे. जैसे ही वे लोग बटराहा स्थित मस्जिद के निकट बाइक से पहुंचे तभी एक युवक जो बोरा लेकर कहीं जा रहा था पुलिस को देख बोरा फेंक कर भागने लगा. शक होने पर युवक को खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन वह गलीनुमा रास्ता का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. उनके द्वारा फेंके गए बोरे की जब तलाशी ली गयी तो उसमें से अवैध कुल 80 बोतल कोरेक्स कफ सिरप बरामद किया गया. जिसको लेकर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें