पंचायत स्तर पर परिवार नियोजन जागरूकता चौपाल का होगा आयोजन
प्रखंड स्तर पर विभिन्न विभागों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गयी बैठक
प्रखंड स्तर पर विभिन्न विभागों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गयी बैठक सिमरी बख्तियारपुर. विश्व जनसंख्या दिवस से पूर्व प्रखंड स्तर पर विभिन्न विभागों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. वैश्विक जनसंख्या मुद्दों, समाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय पहलुओं पर उनके प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है. महिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अंतर्गत जनसंख्या स्थायीकरण को बढ़ावा देने के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें परिवार नियोजन एक महत्वपूर्ण विषय है. सहरसा जिला में भी टोटल फ़र्टिलिटी रेट 3 प्रतिशत से ज्यादा है. ऐसे में जरूरत है कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 2.1 प्रतिशत टीएफआर को प्राप्त करने की, जिसके लिए जरूरी है योग्य दंपतियों के बीच परिवार नियोजन की सभी विधियों के बारे मे ज्यादा से ज्यादा जागरूकता बढ़ाने की एवं सप्लाई चेन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने की. बुधवार को विभिन्न विभागों के साथ हुए बैठक मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा परिवार नियोजन विषय पर विस्तार से चर्चा कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों को अपने-अपने स्तर से सहयोग कर समाज में जागरूकता बढ़ा कर सरकार द्वारा दिये जाने वाली सेवाओं जिसमे परिवार नियोजन के अस्थाई तथा स्थाई साधन का उपयोग योग्य दंपतियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा हो. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इसके लिए जनजागरूकता फैलाने की जरूरत है. क्योंकि अभी भी समाज मे इन विषयों पर साकारात्मक सहयोग की आवश्यकता है. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम, पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अखिलेश कुमार, पीएसआई इंडिया के इक़बाल मासूम, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक कमर जहां, यूनिसेफ से मिथिलेश कुमार, अश्विनी कुमार, महिला पर्यवेक्षिका, जीविका प्रतिनिधि, परिवार नियोजन के निशि कुमारी मौजूद रही. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जनजागरुकता के लिए प्रखंड के पांच पंचायतों में मुखिया एवं जनप्रतिनिधि, जीविका, आईसीडीएस तथा अन्य के सहयोग से पंचायत स्तर पर परिवार नियोजन जागरूकता चौपाल का आयोजन किया जाने का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है