कार्यकाल के कर्मियों ने की सराहना सहरसा. जिला कृषि पदाधिकारी सह संयुक्त निदेशक शस्य कोसी प्रमंडल ज्ञानचंद शर्मा की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह कृषि भवन परिसर में आयोजित की गयी. समारोह में जिला कृषि पदाधिकारी मधेपुरा, जिला कृषि पदाधिकारी सुपौल, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक रसायन, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र, जिला परामर्शी डॉ मनोज सिंह के साथ जिले के कृषि समन्वयक किसान, सलाहकार, सहायक तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड तकनीकी प्रखंड व कार्यालय के सभी कर्मियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. समारोह में वक्ताओं ने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी सह संयुक्त निदेशक शस्य ज्ञानचंद शर्मा के साथ कार्य करने में सभी लोग सहज महसूस करते थे. साथ ही उनके द्वारा दिये गये कार्य को उत्साह व हमेशा मन लगा कर करते थे. जिस कारण जिला राज्य में कई योजनाओं में प्रथम रहा. वक्ताओं ने उनके स्वास्थ्य जीवन की भगवान से प्रार्थना की. साथ ही हमेशा मार्गदर्शक बने रहने का आग्रह किया. विदाई समारोह का आयोजन प्रधान सहायक ललन कुमार के साथ सभी के सहयोग से किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है