सहरसा . ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल अभियंत्रण महाविद्यालय सहरसा ने शनिवार को महाविद्यालय परिसर में कोऑर्डिनेटर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो. डा रामचंद्र प्रसाद के संबोधन से हुआ. प्राचार्य ने सभी कोऑर्डिनेटर्स को उनके सफल कार्य संचालन के लिए बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट अपने आप नहीं मिलता. इसके लिए काफी मेहनत व लगन की आवश्यकता होती है. साथ ही अनुशासन में रहकर अपने सारे कामों को सही से अंजाम तक पहुंचाना होता है. परीक्षा में लाए गए अंक से ये निर्धारित नहीं किया जा सकता की कौन अपने भविष्य में सफल होगा व कौन नहीं. अपने लिए बरती गयी ईमानदारी व अनुशासन तय करेगा की आप किन ऊंचाइयों को छूएंगे. जीवन में कभी निराश होने की जरूरत नहीं है. जीवन में कई बार उथल पुथल का माहौल आएगा. लेकिन अडिग चट्टान की तरह खड़े रहना है. कार्यक्रम का संचालन प्रो अनंत कुमार, प्रो रोहित कुमार तिवारी ने किया. कार्यक्रम में प्रो मनीष कुमार, प्रो ताबिश रजा, प्रो मो आजम हैदरी, प्रो अमन पराशर, प्रो शैलेश कुमार एवं, प्रो डॉ नागमणि आलोक शामिल हुए. टीपी कोऑर्डिनेटर्स में बी प्रशांत, रोहित कुमार महतो, पिंटू कुमार पांडे, रजनीश कुमार, रौशन कुमार मुन्ना, खुशबू कुमारी अंकित कुमार एवं आलोक कुमार ने कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में टीपी कोऑर्डिनेटर मो फैजान ने अपने अभिभाषण से किया व अपने जूनियर कोऑर्डिनेटर्स को शुभकानाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है