Loading election data...

अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से किसान की मौत, मचा कोहराम

अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से किसान की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 8:01 PM

सलखुआ. कोपरिया पंचायत के हथरा सड़क पर सतबीधी बहियार के पुलिया के समीप मंगलवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से 35 वर्षीय किसान राजकुमार साह की मौत हो गयी. वहीं मौत की खबर मिलते ही परिजनों के घर कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंचे अवर निरीक्षक कृष्णा प्रसाद यादव ने शव को कब्जा में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक कोपरिया पंचायत के ही वार्ड नंबर 06 दखिनबारी टोला हरिनसारी का निवासी है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उक्त युवक घर से पशु चारा लाने की बात कह कर निकला था. थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि सतबीघी बहियार हथरा पुल के समीप अज्ञात ट्रैक्टर कुचल कर फरार हो गया. जिस कारण किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पत्नी रूकमनी देवी एकमात्र 14 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार समेत अन्य परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो गया. परिवार में वह एक मात्र कमाऊ सदस्य था.

पहले बेटा, आब दूल्हो छीन लेलिए हे भगवान, किसान की मौत पर विलाप कर रहे परिजन

थाना क्षेत्र के सतबीधी बहियार के हथरा मोड़ के पास अज्ञात ट्रैक्टर के रौंदने से 35 वर्षीय युवक किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. भगवान हमरा साथ किया घोर अपराध कालिए की दो वर्ष पहले एक बेटा छीन लेलके, एक वर्ष पर ससुर आ अब पति भी ले लेलक. अब केकड़ा सहारा लेके रहने हो बाबा. एक नन्हा पुत्र बैच गैल ओकड़ा के देखते दुस्मानमा के मन ठंडा भाई गेले. तरह तरह की विलाप सुन लोगो का भी आंख भर आया. यह विलाप मृतक की विधवा रुक्मिणी देवी कर रही थी. थाना क्षेत्र के कोपरिया पंचायत के वार्ड 6 हंसारी गांव निवासी स्वगीय कैशो साह के 35 वर्षीय पुत्र राज कुमार साह की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से मंगलवार को हो गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उक्त युवक घर से पशु चारा लाने की बात कह कर निकला था. थोड़ी देर बाद पता चला कि ट्रैक्टर कुचल कर फरार हो गया. जिस कारण युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पत्नी रूकमनी देवी 14 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार समेत अन्य परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल होते रहा. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के परिवार पर कहर टूट गया. उस घर का एकमात्र कमाउ सदस्य था. युवक की मौत की सूचना मिलते ही शव को देखने वाले ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों की भी आंख से आंसू गिरने लगे. ग्रामीणों ने कहा भगवान को ऐसा नहीं करना चाहिए.अब मृतक के पत्नी व पुत्र का भरण पोषण कैसे होगा. एक मात्र कमाऊ सदस्य युवक राजकुमार साह की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. वही पुलिस अज्ञात ट्रैक्टर का पता लगाने में जुट गई है. फिलहाल अज्ञात ट्रैक्टर का पता नही चल पाया है.

Next Article

Exit mobile version