भेलाही भरना में बिजली करेंट से किसान की मौत

भेलाही भरना में बिजली करेंट से किसान की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 6:25 PM

खेत पटवन को गये प्रवीण की तार के चपेट में आने से लगी करेंट नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के खड़का तेलवा पंचायत के वार्ड नंबर 17 भेलाही भरना में बिजली करेंट से एक किसान की मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक खड़का तेलवा पंचायत वार्ड नंबर 17 निवासी रघुनी यादव के पुत्र 34 वर्षीय प्रवीण कुमार यादव सोमवार को मोटर लेकर खेत पटवन करने गया था. जहां मोटर से तार जोड़ने के क्रम में शार्ट शर्किट होने पर वह तार को छुड़ाने गया था. जो बिजली की चपेट में आ गया. जहां झुलसकर प्रवीण कुमार की मौत हो गयी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिवार सहित गांव में मातम पसर गया. एक मेहनती युवक की इस तरह मौत हो जाने से परिवार पर दुखों का मानो पहाड़ टूट गया. घटना के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ………………………………………………………………………………………….. सोने की चकती व कान की बाली छीन कर भाग गया अपराधी सहरसा. हथियार के बल पर गले से सोने की चकती व पत्नी के कान की बाली छीनकर भाग जाने को लेकर सदर थाना क्षेत्र के इस्लामियां चौक निवासी सत्यनारायण यादव के पुत्र कृष्ण कुमार ने सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा कि सोमवार की अहले सुबह लगभग 5 बजे अपनी पत्नी के साथ बाइक से सिंहेश्वर पूजा करने के लिए जा रहे थे. तभी यादव चौक से करीब 5 सौ मीटर आगे पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवक ने घेर लिया. जिसमें बाइक के पीछे बैठे युवक ने कमर में पिस्टल खोंस रखा था. दोनों युवक ने गाली-गलौज करते हथियार के बल पर मेरे गले से सोने की चकती, जिसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपया थी और मेरी पत्नी के कान का बाली, जिसकी कीमत लगभग 25 हजार रुपये थी, छीनकर वापस यादव चौक से डुमरैल की तरफ भाग गया. आवेदन के आधार पर सदर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. …………………………………………………………………………………. संस्कृत महाविद्यालय में दस दिवसीय संभाषण प्रशिक्षण संपन्न महिषी. कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई श्री उग्रतारा भारती मंडन संस्कृत महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में भाषा कौशल समृद्धि की मंशा से दस दिवसीय संस्कृत संभाषण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. विश्व विद्यालय के निर्देश व प्राचार्य डॉ नंदकिशोर चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण में कार्यक्रम के संयोजक डॉ आनंद दत्त झा व सह संयोजक डॉ गोविंद नाथ झा सहित अन्य प्राध्यापकों ने छात्रों को सरल व सुगम भाषा में वार्तालाप करने, परिचय, दिनचर्या में दैनिक उपयोगी वाक्यों का प्रयोग, आहार व्यवहार में प्रयोग होने वाली शब्दों सहित सामान्य संस्कृत संभाषण का टिप्स दी. कार्यक्रम के सफल संयोजन में डॉ आशीष मल्लिक, डॉ प्रभा नंदा, डॉ निक्की प्रियदर्शिनी, डॉ महावीर झा, अभिनव आनंद ने अपनी सहभागिता दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version