मेगा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित सौरबाजार . मेगा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को फसल प्रबंधन के साथ-साथ नवीनतम कृर्षि तकनीक और नये कृर्षि निवेश से ज्यादा उत्पादन कर अपनी आय बढ़ाने के तरीके को बारीकी से बताया गया. सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत स्थित बखड़ी गांव में इंडोरमा कंपनी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों किसानों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विपणन पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि किसान वैज्ञानिक तरीका अपनाकर उनमें निवेश कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं. कोई भी फसल लगाने से पहले मिट्टी की जांच कराकर उनमें कमी पाए जाने वाले तत्वों की पूर्ति करें. तब फसल लगायें. जिससे आपकी पैदावार में अच्छी खासी वृद्धि होगी. वर्तमान समय में धान की फसल में लाली लगने के सवाल पर कृर्षि वैज्ञानिकों ने कहा कि लाली दो कारणों से लग सकती है. पहला मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम होने पर और दूसरा कीड़ा लगने पर. उर्वरा शक्ति कम होने पर उनमें जिंक, कैल्शियम, सल्फेट, बोरोन, कंपोस्ट जैसे तत्व डालना है और कीड़े लगने पर उनमें कीटनाशक दवा का छिड़काव करना है. वैज्ञानिकों ने सभी प्रकार के रसायनिक तत्व और कीटनाशक को छिड़काव करने के लिए ड्रोन का उपयोग करने पर बल देते हुए कहा कि ड्रोन द्वारा छिड़काव करने से हमें समय और खर्च दोनों की बचत होती है और छिड़काव भी अच्छा होता है. समदा बाजार स्थित अंकुर खाद बीज भंडार के संचालक अंकुर कुमार की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में समदा, सहुरिया, बखड़ी, दानचकला, नादो, महेशपुर, खैरा समेत आसपास के दर्जनों गांव के सैकड़ों किसानों ने प्रशिक्षण के माध्यम से नए तकनीक का उपयोग कर खेती करने की जानकारी प्राप्त की. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि विष्णुदेव यादव, सरपंच प्रतिनिधि बिनोद यादव, पंचायत समिति सदस्य सुरेश यादव,वैज्ञानिक सुबोध कुमार झा, अजित कुमार मनखुश कुमार, विजय प्रताप सिंह, संतोष कुमार, ड्रोन दीदी बेबी कुमारी, राजदीप कुमार समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है