15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सभी 131 पंचायतों में किसानों को किया जायेगा जागरूक

जिले के सभी 131 पंचायतों में किसानों को किया जायेगा जागरूक

खरीफ फसल जागरूकता को लेकर डीएम ने जागरूकता रथ किया रवाना सहरसा . खरीफ फसल जागरूकता को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सह उप परियोजना निदेशक आत्मा ने संयुक्त रूप से समाहरणालय से खरीफ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रथ के द्वारा कृषि व संबद्ध विभाग के योजनाओं की जानकारी आधुनिक तकनीक से खेती करने को लेकर किसानों को जागरूक किया जायेगा. रथ के माध्यम से जिले के सभी ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार किया जायेगा. साथ ही 24 जून से 15 जुलाई तक सभी पंचायतों में खरीफ किसान चौपाल का भी आयोजन किया जायेगा. जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने कहा कि खरीफ मौसम में किसानों के बीच नवीनतम तकनीकी व कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार व जागरूकता के लिए रथ रवाना किया गया है. जिला के सभी प्रखंडों के 132 ग्राम पंचायतों में किसान चौपाल कार्यक्रम कर आयोजन कर किसानों को जागरूक किया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद शर्मा ने कहा कि कृषि की उन्नत तकनीक किसानों को हस्तांतरित करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों व कृषि प्रसार पदाधिकारियों, कर्मियों को संयुक्त रूप से गांंव में जाकर के बीज प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता किया जायेगा. साथ ही नवीनतम तकनीक के प्रयोग के बारे में बताया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन दो किसान चौपाल एक प्रखंड के दो ग्राम पंचायतो में आयोजित किया जायेगा. किसान चौपाल के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारी को प्रखंड स्तरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है. मौके पर उप परियोजना निदेशक राजेश कुमार सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें