बैजनाथपुर चौक पर फ्लाईओवर ब्रिज बनाने के विरोध में 4 जुलाई को अनशन
बैजनाथपुर चौक पर फ्लाईओवर ब्रिज बनाने के विरोध में 4 जुलाई को अनशन
स्थानीय लोग एवं व्यापारी कर रहे विरोध सौरबाजार . बैजनाथपुर चौक पर बन रहे फ्लाईओवर ब्रिज को लेकर इन दिनों स्थानीय लोगों व व्यापारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है. जिसको लेकर रविवार को स्थानीय बुद्धिजीवियों व व्यापारियों ने मध्य विद्यालय बैजनाथपुर के प्रांगण में एक बैठक आयोजित कर 4 जुलाई को अनशन करने का फैसला लिया है. संघर्ष समिति के संयोजक रमेश शर्मा ने कहा कि बैजनाथपुर चौक पर कुछ महीने पहले एक पुल बना दिया गया था, फिर संवेदक सुस्त पड़ गया. इस चौक को फ्लाईओवर ब्रिज बनाकर दो भागों में बांटा जा रहा है. चौक पर क्या बन रहा है, किसी को कुछ पता ही नहीं चल पा रहा है. क्योंकि संवेदक द्वारा कोई सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है. इस चौक पर फ्लाईओवर ब्रिज बन रहा है या फिर अंडर पास बन रहा है, यह हमलोगों की जानकारी में अब तक नहीं है. लेकिन हमलोगों को पता चला कि यहां फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है. जिससे बैजनाथपुर चौक दो भागों में बंट जायेगा एवं यहां के व्यापारियों का व्यापार भी खत्म होने की संभावना है. अगर यह फ्लाईओवर ब्रिज बन रहा है तो हम लोगों को इसकी जरूरत नहीं है सिर्फ रोड चौड़ीकारण हो जाये, उससे ही यहां काम चल सकता है. नहीं तो यहां अंडर पास पुल और पीलर वाला ओवरब्रिज बनाया जाये. हमलोग इसके विरोध में 4 जुलाई को आमरण अनशन करेंगे. उन्होंने कहा कि हमलोगाें ने इसकी सूचना जिले के वरीय पदाधिकारी सहित नेताओं को भी दे दी है. इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजकिशोर प्रसाद, सेवानिवृत्त शिक्षक कमलेश्वरी प्रसाद यादव, वकील यादव, अनुज कुमार, संतोष कुमार, पवन यादव, नरेश पंडित, संजय साह, नाथो यादव, योगेंद्र यादव, सोनू कुमार मेहता समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है