Loading election data...

खरीफ फसल में किसानों को समय पर उपलब्ध हो खाद – प्रमुख

ई किसान भवन सलखुआ में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 6:15 PM

उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक सलखुआ ई किसान भवन सलखुआ में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सरिता संगम ने की. सभागार भवन में कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड प्रमुख सरिता संगम, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी केदार राय, राजद के जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र यादव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र यादव, प्रखंड लोजपा आर अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र यादव सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बैठक में किसानों को निगरानी समिति के दायित्व व कार्यों के बारे में बताया गया. उर्वरक से संबंधित उर्वरक के विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पर निर्धारित मूल्य पर उर्वरक विक्रय से लेकर प्रखंड में उर्वरक का आवंटन बढ़ाने सहित पर चर्चा की गयी. प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि खरीफ फसल में किसानों को उचित मूल्य व पर्याप्त मात्रा में खाद समय पर उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचे. किसानों को मिलने वाली डीजल अनुदान का लाभ खेती करने वाले किसानों को मिले. वहीं बैठक को संबोधित करते हुए बीएओ केदार राय ने कहा कि खाद विक्रेताओं को अपनी अपनी दुकानों के आगे दुकान का नाम, मूल्य तालिका का बोर्ड लगाने तथा उस पर अधिकारी का मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य है. बोर्ड की सूचना पटल पर उर्वरक का मात्रा जरुर लिखा होना चाहिए. खाद का स्टॉक क्लियर होना चाहिए. किसानों को उचित मूल्य पर खाद मिले, साथ ही किसानों को रसीद भी देनी होगी. विक्रेता अपना अपना स्टॉक रजिस्टर एवं वितरण पंजी का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे. किसानों द्वारा शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं नेता बिनोद यादव ने कहा कि सही किसानों को डीजल अनुदान मिले. इसके लिए किसान सलाहकार अपने क्षेत्र में किसानों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सूचना संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही. बैठक में कृषि समन्वयक अशोक कुमार गांधी, निरंजन कुमार झा, मिथिलेश कुमार माथुर, विपिन कुमार विनीत, किसान सलाहकार वकील कुमार, अनिल कुमार, राजीव कुमार, ललन कुमार, अशोक सम्राट सहित कई किसान मौजूद थे. ……………………………………………………………………………………… मद्यपान में भेजा जेल महिषी क्षेत्र के पस्तवार पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी जगदेव पासवान के पुत्र अरविंद पासवान को उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. मिली जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार को आरोपी का बलुआहा बाजार में मद्यपान कर उत्पात मचाने की सूचना मिली. श्री कुमार ने गश्ती अधिकारी पुअनि लालजी सिंह को स्थल पर पहुंच सत्यापन का निर्देश दिया. श्री सिंह सदलबल बलुआहा व पस्तवार के बीच घेराबंदी कर युवक को दबोच थाना लाया. जांच में मद्यपान की पुष्टि हुई व जेल भिजवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version