जमीन विवाद में जमकर हुई मारपीट, सगे भाई ने एक दूसरे का फोड़ा सर
जिसमें पूर्व में भी सुभाष महतो और उनके दोनों पुत्र पर मारपीट का मामला दर्ज है
प्रतिनिधि, सौरबाजार जमीन विवाद में जमकर मारपीट हुई है. जिसमें एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. सभी जख्मी का दलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी पंचायत स्थित लक्ष्मिनियां गांव में सोमवार अहले सुबह घटित हुई है. मिली जानकारी के अनुसार महेश्वर महतो और सुभाष महतो दोनों भाई के बीच लंबे समय से जमीन बंटवारा संबंधित विवाद चल रहा था. जिसने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया. जख्मी महेश्वर महतो का आरोप है कि हमलोग सभी परिवार सोमवार की सुबह में अपने दरवाजे पर बैठे थे. तभी मेरा भाई सुभाष महतो अपने दोनों पुत्र के अतिरिक्त तीन चार अन्य अज्ञात लोगों के साथ लाठी डंडे से लैस होकर एकाएक हमला कर दिया. जिसमें मेरे अतिरिक्त मेरी पत्नी गीता देवी, पुत्र वरूण कुमार, देवराज कुमार, संतोष कुमार, पुत्रवधू पूजा कुमारी, सोनी कुमारी और नाती सुशांत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि दूसरे पक्ष से भी सुभाष महतो समेत अन्य चार लोग जख्मी हैं. दोनों पक्षों से जख्मी लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि दोनों के बीच इससे पहले भी कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है. जिसमें पूर्व में भी सुभाष महतो और उनके दोनों पुत्र पर मारपीट का मामला दर्ज है. जबकि महेश्वर महतो द्वारा पुलिस के वरीय अधिकारी से मिलकर मारपीट की आशंका जाहिर करते हुए आवेदन दिया गया था. अंचल और थाना प्रशासन यदि मामले में पहल करती तो दोनों पक्षों को सुलझाया जा सकता था. लेकिन मामले को गंभीरता से लेकर नहीं सुलझाया गया. जिसके कारण आज हिंसक झड़प हुई है और एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. घटना के बाद भी दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. यदि अब भी पुलिस प्रशासन और अंचल प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं लिया तो और बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. मामले में बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि जमीन विवाद के कारण दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है