22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपये के लेन-देन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन जख्मी

रुपये के लेन-देन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन जख्मी

सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक चौक स्थित चौधरी टोला में रुपये के लेन देन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मियों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है. घटना को लेकर जख्मी बिट्टू कुमार मल्लिक ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर दूसरे पक्ष के रामचंद्र चौधरी, सोनी चौधरी, मुकेश चौधरी, निक्कू चौधरी सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में नप क्षेत्र के चौधरी टोला के वार्ड संख्या 22 निवासी बिट्टू कुमार मल्लिक ने कहा है कि उक्त आरोपित में एक रामचंद्र चौधरी का दो सौ रुपया उसके पास बकाया था और उसके द्वारा बार-बार रुपये की मांग की जा रही थी. जिसके बाद शुक्रवार को बिट्टू बकाया रुपया लेकर उसके घर देने गया तो उक्त आरोपित के द्वारा कहा गया कि दो सौ पचास रुपया बकाया है, उतना ही देना होगा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगा. देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट होने लगी. जिसके बाद बिट्टू वहां से भाग कर अपने घर चला गया. जिसके बाद उक्त आरोपितों ने धारदार हथियार से लैस होकर उसके घर में घुस कर मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की इस घटना में नगर परिषद के सफाईकर्मी बिट्टू चौधरी, हिना देवी, सोनी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इधर दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति के घायल होने की बात बतायी जा रही है. हालांकि बाद में आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा होने के बाद मामले को किसी तरह शांत कराया गया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जायेगी. फोटो – सहरसा 19 – घायल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें