आपसी रंजिश में मारपीट, छह लोग जख्मी
आपसी रंजिश में मारपीट, छह लोग जख्मी
पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड 6 में रविवार की सुबह आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से तकरीबन 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जख्मी को परिजनों तथा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉ बीके प्रशांत ने सभी जख्मी का तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया. एक पक्ष से जख्मी होने वालों में अंजू देवी, अंशु कुमारी, काजल कुमारी, संतोष कामत, जबकि द्वितीय पक्ष से जख्मी होने वालों में रेखा देवी, चंद्रकला कुमारी शामिल हैं. घटना के बाबत दोनों पक्षों के तरफ से एक दूसरे पर अपशब्द भाषा का प्रयोग कर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त तथा कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. इस बाबत थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए जांच कर कार्रवाई किए जाने की बात कही. विद्युत ऊर्जा चोरी का मामला दर्ज पतरघट. विद्युत ऊर्जा चोरी किए जाने व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने के मामले में कनीय विद्युत अभियंता ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर एक उपभोक्ता के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया है. पुलिस को दिए आवेदन में कनीय विद्युत अभियंता स्वराज आनंद ने कहा कि उनके नेतृत्व में छापेमारी दल में शामिल मानव बल पिंटू कुमार, लड्डू यादव सहित अन्य द्वारा गुप्त सूचना के आलोक में शनिवार को भगवतपुर बस्ती निवासी संतोष राम पिता जगदेव राम के घर पर पहुंचा तो उस दौरान उन्हें जानकारी मिला कि पूर्व में 38 हजार 171 रूपया बिजली बिल बकाया रहने की वजह से बिजली कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया था. बावजूद उपभोक्ता संतोष राम के द्वारा अवैध रूप से कनेक्शन कर बिजली चोरी की जा रही है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बिजली चोरी किए जाने से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को दस हजार रुपया का राजस्व क्षति हुई है. जबकि पूर्व में बकाया 38 हजार 171 रुपया सहित जुर्माना की राशि मिलाकर कुल 48 हजार 171 रुपया का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान छापेमारी अभियान दल के साथ उपभोक्ता संतोष राम के द्वारा अपशब्द भाषा का प्रयोग कर मारपीट किए जाने व झूठे मामले में फंसा दिए जाने सहित जान से मार दिए जाने की धमकी भी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है