प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप लेनदेन के विवाद में मारपीट

प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप लेनदेन के विवाद में मारपीट

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 5:26 PM
an image

सौरबाजार . प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप के लेनदेन के कारण दो पक्षों में हुए विवाद में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसका प्राथमिक उपचार सौरबाजार समुदायिक अस्पताल में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मामला सौरबाजार नगर पंचायत के मदरसा टोला के पास रविवार दोपहर का है. जहां इमरान नामक युवक ने सलमान नाम के एक युवक पर छुपा कर रखे गए कोडिनयुक्त कफ सिरप चोरी कर लेने का आरोप लगाकर पिटाई कर दी. जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक के परिजनों ने बताया कि इमरान सौरबाजार मदरसा के आसपास विगत कई महीनों से नशीली पदार्थों की तस्करी करता है और उसे दिक्कत पहुंचाने वाले या पुलिस को सूचना देने वाले लोगों के साथ मारपीट करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version