14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में मारपीट, महिला समेत तीन लोग जख्मी

जमीन विवाद में मारपीट, महिला समेत तीन लोग जख्मी

सौरबाजार. थाना क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत स्थित धमसैना में रविवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच कहासुनी के साथ जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष की महिला समेत तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. सभी जख्मी को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी 25 वर्षीय विपिन कुमार को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. बाकी जख्मी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. वहीं घटना को लेकर जख्मी विपिन कुमार ने बताया कि मेरी फुआ काफी गरीब है. करीब 10 वर्ष से नहर किनारे सरकारी जमीन पर घर बनाकर एक पान की गुमटी चलाकर जीवन यापन करती हैं. जिसको सहुरिया पश्चिमी पंचायत के जागीर निवासी अनिल यादव के पुत्र रौशन कुमार व गुलशन कुमार मुखिया पति विष्णुदेव यादव, मुखिया पुत्र जयकृष्ण कुमार सहित अन्य लोग उसके घर पर पहुंचे और लाठी डंडा से मारने लगा. जिसमें लखन यादव उर्फ मानसी वाला व विपीन कुमार, आशा देवी सहित तीन व्यक्ति जख्मी हो गये द घर को भी तोड़-फोड़कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. मिली जानकारी अनुसार जागीर निवासी अनिल यादव के पुत्र गुलशन कुमार, रौशन कुमार ने 2 कट्टा जमीन खरीद की. जिसके सामने सिंचाई विभाग की खाली भूमि पर जख्मी पीड़ित परिवार घर बना रहता था. पीड़ित लखन यादव ने बताया कि हम भूमिहीन व्यक्ति हैं. सरकारी भूमि में घर बनाकर रहते आ रहा हैं. फिलहाल कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. जिसके बाद सभी दबंग व्यक्ति घर को तोड़ दिया. जब विरोध किया तो सभी नामजद व अज्ञात ने बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि मामला जमीन विवाद का है. जांच की जा रही है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें