जमीन विवाद में मारपीट, आधा दर्जन जख्मी
जमीन विवाद में मारपीट, आधा दर्जन जख्मी
सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 नवटोलिया गांव में बासडीह की जमीन पर भवन निर्माण कार्य करने को लेकर दो भाई के बीच हुई जमकर मारपीट में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सभी जख्मी का इलाज पीएचसी सोनवर्षा राज में कराया गया. घटना के बाबत दोनों पक्षों द्वारा सोनवर्षा थाना में आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. एक पक्ष के विजेंद्र यादव द्वारा थाना में दिए गये आवेदन के अनुसार सुशील यादव, मनोज यादव, योगेश यादव, आदित्य यादव, श्यामानंद यादव सहित करीब आधे दर्जन लोग नाजायज मजमा बना कर लाठी डंडे व लोहे का रड लेकर जबरन बासडीह कि जमीन पर जबरन पक्का मकान के लिए निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया. जब उपरोक्त सभी व्यक्ति को निर्माण कार्य करने से मना किया तो सभी द्वारा मारपीट कर विजेंद्र यादव, बाबुल कुमार, ब्रजेश कुमार, अमलेश कुमार धीरेंद्र यादव को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसमें ब्रजेश व अमलेश को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाबत थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है