विशनपुर गांव में जमीन विवाद में मारपीट,चार घायल
विशनपुर गांव में जमीन विवाद में मारपीट,चार घायल
सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमीन जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई जिसमें चार व्यक्ति घायल हो गये. घायल का इलाज सहरसा में कराया जा रहा है. मिली जानकारी रुपेश यादव व नारायण यादव के बीच 18 कट्ठा 6 धुर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों को थाना के जनता दरबार में भी चल रहा था. एक पक्ष द्वारा बाहर से हसेड़ियां को बुलाया गया था. जो हथियार लेकर पहुंचे थे. शुक्रवार को रूपेश यादव सहित अन्य लोगों द्वारा जमीन को जोता जा रहा था. इसी बीच दूसरे पक्ष के नारायण यादव सहित अन्य लोग वहां पहुंचे और खेत जोतने से मना किया. इसी बात पर मारपीट की घटना घटी इस दौरान गोलीबारी की गयी. घटना में अमरेंद्र यादव, सिन्टू यादव, बैजनाथ यादव व नारायण यादव जख्मी हो गया. घटना को लेकर लोग डर गये हैं. जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. सूचना मिलने पर बिहरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है .थानाध्यक्ष ने गोली लगने की पुष्टि नहीं की है. पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. विशनपुर गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल है. बिहरा पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है