जमीन विवाद में मारपीट, एक जख्मी
जमीन विवाद में मारपीट, एक जख्मी
सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के रकिया वार्ड नंबर 2 में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार ललन सिंह व रंजेश सिंह के बीच विवाद हुआ था. जिसमें ललन सिंह का हाथ व पैर टूट गया है. जख्मी ललन सिंह की पत्नी साबित सिंह ने थाना में आवेदन देकर बताया कि रंजेश सिंह, रंजन सिंह, रमण सिंह सहित अन्य लाठी, लोहे का रड व भाला लेकर आये और मेरे पति के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. बोला कि तुम जिस घर में रह रहे हो, यह जमीन मेरी है. इस जमीन को छोड़कर भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे. मारपीट के क्रम में रंजेश सिंह अपने हाथ में लिये लोहे के रड से मेरे पति के सर पर मारा जिससे मेरे पति का सर बुरी तरह जख्मी हो गया तथा खून बहने लगा तथा रंजन सिंह अपने हाथ में लिये लोहे के रड से मेरे पति के पैर पर मारा. जिससे उसका पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया है. रमण सिंह ने लाठी से मेरे पति के हाथ पर मारा, जिससे उसका हाथ भी जख्मी हो गया तथा रंजन सिंह ने अपने हाथ में लिये भाला से मेरे पति के पीठ पर मारा जिससे उसका पीठ बुरी तरह जख्मी हो गया हो गया. मारपीट के कम में मेरे पति बुरी तरह जख्मी होकर जमीन पर बेहोश होकर गिर गय्रे. हो-हल्ला की आवाज सुनकर अगल-बगल के बहुत से ग्रामीण आये. तब मेरे पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. मारपीट के क्रम में रंजन सिंह मेरे पति के जेब में रखे 55 सौ रुपये भी छीन लिया. पीड़िता के आवेदन पर बिहरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है .लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है. देहरादून से भगायी महिला पटोरी से बरामद सत्तरकटैया . दो माह पूर्व देहरादून से भगायी गयी चार बच्चे की मां को पुलिस ने पटोरी से बरामद कर लिया है. डीएसपी सह थानाध्यक्ष दयानंद कुमार ने बताया कि दो माह पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी से भगायी गयी चार बच्चे की मां को कोतवाली थाना के एसआई जगदंबा प्रसाद के सहयोग से सूरज महतो पटोरी वार्ड नंबर 7 से बरामद कर महिला की पति राहुल कुमार को सुपुर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है