24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में मारपीट, छह गिरफ्तार

स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत धबौली पश्चिम पंचायत स्थित कहरा बस्ती में रविवार को जमीन विवाद के कारण दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई लोग जख्मी हो गये

पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत धबौली पश्चिम पंचायत स्थित कहरा बस्ती में रविवार को जमीन विवाद के कारण दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई लोग जख्मी हो गये. जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को दिये गये आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर दोनों पक्षों की ओर से 6 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया कि धबौली पश्चिम पंचायत स्थित कहरा बस्ती स्थित बहियार में जमीन विवाद के कारण दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई. जिसको लेकर एक पक्ष के कपिलेश्वर साह के द्वारा पुलिस को दिये आवेदन के आलोक में पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जबकि दूसरे पक्ष के बबलू यादव उर्फ बबलू कुमार के द्वारा पुलिस को दिये आवेदन के आलोक में पुलिस के द्वारा सभी दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया गया है. उन्होंने बताया कि पुअनि दयानंद सिंह के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से नामजद मदनपुर बस्ती निवासी विकास कुमार, संजीत कुमार, डोमी साह, रूपेश कुमार साह एवं दूसरे पक्ष के बबलू यादव उर्फ बबलू कुमार तथा अरविंद यादव को गिरफ्तार कर सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें