जमीन विवाद में मारपीट, दो जख्मी

बिहरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया वार्ड नंबर एक में मनोज यादव व भूपेंद्र यादव सहित अन्य के साथ जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 6:34 PM

सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया वार्ड नंबर एक में मनोज यादव व भूपेंद्र यादव सहित अन्य के साथ जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई. इसमें मनोज यादव व अमित यादव जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज सहरसा में कराया जा रहा है. मनोज यादव ने थानाध्यक्ष के नाम प्रेषित आवेदन में बताया कि वह अपना मकान बनवा रहा है. जिसकी सामग्री लाने के लिए सरकारी सड़क से उसके घर तक निजी रास्ता बना हुआ है. उस रास्ते पर मिट्टी डलवा रहा था. जिसका विरोध करने भूपेंद्र यादव व दिलीप यादव सहित अन्य आया और मारपीट शुरू हो गयी. उन्होंने बताया कि सभी लोगों ने मिलकर मारपीट व लूटपाट की. इस घटना में मनोज व अमित जख्मी हो गया है. जिसका इलाज सहरसा में कराया जा रहा है. जख्मी ने डेढ़ लाख नकदी व तीन लाख का जेबर सहित अन्य सामान लूटने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version