पानी बहाने के विवाद में मारपीट, चार जख्मी
इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
सत्तरकटैया .बिहरा थाना क्षेत्र के बारा भरना गांव में पानी बहाने के विवाद में दो लोगों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें चार व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज पीएचसी पंचगछिया व सहरसा में कराया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार साह व संजय कामत के बीच मारपीट हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. रेल कर्मी पर हमला करने वाले दोनों हमलावरों को भेजा गया जेल सहरसा.रेल कर्मचारी पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों को पहचान के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया है. दोनों आरोपी की पहचान राहुल कुमार और विशाल कुमार के रूप में हुई है. रेल पुलिस ने बताया कि दोनों आपस में सगे भाई हैं और लूटपाट के इरादे से रेल कर्मचारी पर जानलेवा हमला किया गया था. हालांकि घायल रेल कर्मचारी विकास कुमार अब भी भी निजी अस्पताल में इलाजरत हैं. शनिवार देर शाम सहरसा जंक्शन पहुंचे रेल डीएसपी गौरव पांडे ने मामले का उद्भेदन करते हुए कहा कि जिस समय घटना की जानकारी मिली थी. उसके तुरंत बाद एक टीम गठित की गयी थी. दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल रेल कर्मचारियों का लगभग सभी सामान बरामद कर लिया गया है. आरोपी के कपड़े पर खून के दाग भी पाये गये हैं. दोनों आरोपी पासवान टोला कोयलपट्टी के रहने वाले हैं और लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. बता दें कि गंगजला चौक गेट नंबर 32 पर कार्यरत गेटमैन विकास कुमार शुक्रवार देर रात्रि 12 बजे ड्यूटी समाप्ति के बाद अपने क्वार्टर के लिए लाइन पकड़कर लौट रहे थे. गेट नंबर 31 बंगाली बाजार की तरफ आ रहे थे. अपराधी रेल पटरी के बीच बैठे थे. जब रेल कर्मचारी नजदीक पहुंचे तो दोनों अपराधियों ने उनसे छीना झपटी शुरू कर दी. जब रेल कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने रेल कर्मचारियों के शरीर पर धारदार चाकू से लगातार छह बार जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गया था. जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के नेतृत्व में एक टीम तैयार की गयी थी. शनिवार दोपहर दोनों आरोपी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया था. घायल रेल कर्मचारी का मोबाइल, एटीएम कार्ड और बैग बरामद कर लिया गया है. बाइक दुर्घटना में एक जख्मी सत्तरकटैया . सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग पर बिहरा गांव के पास एक बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गयी. जिसमें बाइक सवार जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज कराने सहरसा भेजा गया है. राशनकार्ड धारी को केवाईसी कराने का दिया निर्देश सत्तरकटैया .प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विमलेश कुमार ने प्रखंड के सभी राशनकार्ड धारियों को केवाईसी कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि केवाईसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं का राशन बंद कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है