नकाबपोश बदमाशों ने एलआईसी एजेंट के घर पहुंच चलायी थी गोलियां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही पहचान सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर गांव में गत बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने एलआईसी एजेंट सुशील कुमार के पिता विनोद चौधरी के आवेदन पर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है. इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों का पहचान करने का प्रयास कर रही है. मालूम हो कि बुधवार को 3:15 बजे दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने एलआईसी एजेंट सुशील कुमार के घर पर पहुंच दरवाज़े के सामने हॉर्न बजाया. हॉर्न की आवाज सुनकर विनोद चौधरी व सुशील कुमार जैसे ही बाहर आये, बदमाशों ने ताबड़तोड़ चार राउंड गोली चलायी. हालांकि इस घटना में पिता पुत्र बाल-बाल बच गये और कोई हताहत नहीं हुआ. सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचे बिहरा पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया और गोलियों के निशान को देखा. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाला. जिसमें दो बाइक पर सवार चार बदमाश साफ-साफ दिख रहा है. बाइक चालक दोनों बदमाश हेलमेट पहना है और पीछे बैठा गमछा से मुंह बांध रखा था. इस मामले में पूछने पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष दयानंद कुमार ने बताया कि विनोद चौधरी के आवेदन पर चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई शुरू कर दी गयी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है