मुरादपुर मुखिया व तत्कालीन पंचायत सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

मुरादपुर मुखिया व तत्कालीन पंचायत सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 6:49 PM

नवहट्टा. प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने मुरादपुर पंचायत के मुखिया राहुल झा व वर्ष 2022-23 में पदस्थापित तत्कालीन पंचायत सचिव सुबोध पासवान के विरुद्ध नवहट्टा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिक में बीडीओ जितेंद्र कुमार ने कहा कि जिला पदाधिकारी के आदेशित पत्रांक के अनुसार 11 मार्च 2023 को दिशा की बैठक में उठाये गये बिंदु के आलोक में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल सिमरी बख्तियारपुर, जिला योजना पदाधिकारी सहरसा व जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहरसा के संयुक्त जांच प्रतिवेदन समर्पित करते हुए दोषी कर्मी, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी थी. अनुशंसा के आलोक में जिलाधिकारी द्वारा मुरादपुर के मुखिया व पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. जो असंतोष जनक है. संबंधित योजना में की गयी अनियमितता षष्टम वित्त आयोग योजना संख्या 3/22-23 में कंप्यूटर, सीसीटीवी, कैमरा, प्रिंटर व एक डेस्कटॉप का क्रय किया गया है. जबकि षष्टम वित्त आयोग की मार्गदर्शिका में सीसीटीवी कैमरा के क्रय का प्रावधान नहीं है. वहीं योजना संख्या 2/22-23 में मुरादपुर अंतर्गत पंचायत भवन में बिल वाउचर में 12 स्टील की कुर्सी का क्रय किया गया. जिसका भुगतान प्रति स्टील कुर्सी तीन हजार की दर से किया गया है. जबकि स्थलीय जांच में स्टील की कोई भी कुर्सी मुरादपुर पंचायत भवन कार्यालय में नहीं पायी गयी एवं उसके स्थान पर प्लास्टिक की कुर्सी पायी गयी. वहीं 15वीं वित्त आयोग योजना संख्या 5/2022-23 मुरादपुर पंचायत वार्ड नंबर 10 में सिमरोल टोला में छठ घाट का निर्माण कार्य की जांच की गयी. जिसमें सीढ़ी का कार्य पूर्ण पाया गया. पंचायत सचिव एवं मुखिया द्वारा बताया गया कि शौचालय व चबूतरा का निर्माण कार्य बचा हुआ है. इस योजना में 1 लाख 17 हजार 9500 रुपये योजना पंजी के अनुसार राशि की निकासी की गयी. जिससे प्रतीत होता है कि उनके द्वारा पंचायत सचिव की मिलीभगत से सरकारी राशि का दुविर्नियोग किया गया है. जो नियमानुसार दंडनीय अपराध है. बीडीओ जितेंद्र कुमार ने बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 यथा संशोधित की धारा 18 (5) के अंतर्गत मुरादपुर पंचायत के मुखिया राहुल झा व तत्कालीन पंचायत सचिव सुबोध कुमार पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बीडीओ के प्रेषित पत्र पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है. जबकि मुखिया राहुल झा ने बताया कि मेरे उपर लगाया गया आरोप निराधार है. जितने राशि को हमने पंचायत मदद से खर्च किया है. उतना कार्य स्थल पर किया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा न्यायिक कदम नहीं उठाया गया है. ………………………………………………………………………………. पंचगछिया से अपहृत लड़की को पुलिस ने किया बरामद सत्तरकटैया . बिहरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव से अपहृत लड़की को बरामद कर लिया है. बरामद लड़की का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. इस मामले में लड़की के परिजन के आवेदन पर बिहरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में पूछने पर प्रशिक्षु डीएसपी सह बिहरा थानाध्यक्ष दयानंद कुमार ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version