पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक चौक गोलमा के समीप गुरुवार की रात एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आकर दुकान में रखा बहुत सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया. घटना के संबंध में गोलमा बथनाहा निवासी पीड़ित दुकानदार टुनटुन भगत ने बताया कि वह गोलमा बैंक चौक स्थित लालबहादुर सिंह के पक्का मकान में दुकान किराया पर लेकर अपने परिवार का भरण-पोषण के लिए बिजली पंखा सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बिक्री करने के साथ साथ रिपेयर का काम करता है. उन्होंने बताया कि दीपावली की रात लगभग 9 बजे हम अपनी दुकान में भगवान की पूजा-अर्चना कर दुकान बंद कर अपने घर चले गये. इस दौरान लगभग दस बजे के करीब चौक पर से किसी ने हमें फोन से सूचना दी कि दुकान में आग लगी हुई है. मिली सूचना के आधार पर हम फौरन अपनी दुकान पर पहुंचे व आस पड़ोस के स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से लगी आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक लगभग तीन लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी. उन्होंने थाना अध्यक्ष सहित सीओ को आवेदन देकर मामले की स्थलीय जांच कर समुचित सरकारी सहायता उपलब्ध करवाए जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है