आग से आधा दर्जन दुकान जलकर पूरी तरह राख
बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग, दस लाख की संपत्ति का हुआ नुकसान
सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीबाग ढाला के समीप रविवार की देर रात अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन दुकान जलकर पूरी तरह राख हो गया. अचानक लगी आग में एक गैराज, तीन फल की दुकान, एक होटल और एक पान की गुमटी खाक हो गयी.घटना के बाद आसपास के लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आग लगने की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को हुई, लोग तत्क्षण आग बुझाने में लग गये. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाया नहीं जा सका. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने अग्निकांड की सूचना अग्निश्मन विभाग को दी. आग लगने की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग ने काफी प्रयास के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड में बिरजू चौधरी का होटल, भूषण चौधरी की पान का गुमटी, मो अहमद का केला की दुकान, अनिल यादव की फल की दुकान, मो शमशुल का फल की दुकान और मो इमरान का गैराज में रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया. इस घटना में करीब दस लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. दुकानदारों ने बताया कि बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगी है. इधर घटना की सूचना पर सीओ शुभम वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. फोटो – सहरसा 23 – आग से सबकुछ खाक.