टेंट शमियाने में लगी आग, हुई क्षति
टेंट शमियाने में लगी आग, हुई क्षति
सहरसा . नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर शनिवार को पूर्व निगम महापौर प्रत्याशी सह समाजसेवी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में विशाल जन आक्रोश रैली व धरना-प्रदर्शन किया गया था. धरना-प्रदर्शन को लेकर स्टेडियम परिसर स्थित खेल भवन के बाहर टेंट शमियाना लगाया गया था. इस टेंट शमियाने में शनिवार की देर संध्या आग लगने से बड़ी क्षति हुई है. हालांकि आग देर संध्या उस समय लगी, जब वहां कोई नहीं था. आग की लपटें उठते देख स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी. तत्काल अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंचे व आग पर काबू पाया. जिससे टेंट के अलावे बडी क्षति नहीं हुई. इस बाबत पूर्व प्रत्याशी सिंह ने कहा कि आग किसी साजिश के तहत लगायी गयी है. प्रदर्शन को देखकर विरोधी खेमा घबरा गया है. उन्होंने कहा कि अचानक आग का लगना साजिश ही है. इसकी जांच होनी चाहिए. प्रशासनिक आदेश के बाद निकाली गयी जन आक्रोश रैली सहरसा . पूर्व निगम महापौर प्रत्याशी सह समाजसेवी जितेंद्र कुमार सिंह ने एमएलटी कॉलेज प्रधानाचार्य द्वारा कॉलेज परिसर से बिना सहमति के जन आक्रोश रैली निकाले जाने को लेकर की गयी प्राथमिकी दर्ज को दुर्भावनापूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आयोजित जन आक्रोश रैली को लेकर स्थानों का जिक्र करते सदर एसडीओ से आदेश लिया गया था. आदेश के आलोक में ही एमएलटी कॉलेज परिसर से जन आक्रोश रैली निकाली गयी थी. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती सुनिश्चित की गयी थी. इनकी देखरेख में शांतिपूर्ण तरीकों से रैली निकाली गयी है. इसके बाद महाविद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा एफआईआर दर्ज करना समझ से परे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है