सलखुआ कोसी तटबंध के अंदर प्रखंड के सामहरखुर्द पंचायत के घोरमाहा लरोभित्ता गांव में शुक्रवार को अचानक आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया. आग भूपी चौधरी, मोसोमात नीलम देवी एवं ध्रुव कुमार के फूस के आवासीय घर में अचानक लगने से घर जलकर राख हो गया. गृहस्वामी के अनुसार घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन व नगदी सहित एक लाख रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी है. वहीं घर के पास दूसरे आदमी जनार्दन चौधरी के पुत्र का टेंपो भी जल गया. आग की तीव्र लपट देख पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने चापाकल से पानी लेकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया गया कि हवा के झोंके के साथ आग की तीव्र लपटों से घर व उसमें रखा सभी सामान जल कर नष्ट हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर राजस्व कर्मचारी वरुण कुमार ने घटना स्थल पहुंच कर अग्निपीड़ित परिवार से मिले एवं आगलगी से हुए क्षति का आंकलन किया. सीओ पुष्पांजलि कुमारी ने बताया कि नियमानुसार सरकारी लाभ से पीड़ित परिवार को लाभान्वित किया जायेगा. ……………………………………………………………………………………………………………… अज्ञात कारणों से लगी आग में एक घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख सोनवर्षाराज स्थानीय अंचल क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के शाहमौरा नवटोलिया गांव में गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से अचानक आग लगने से एक घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना के बाद पीडित परिवार के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. मिली जानकारी अनुसार नवटोलिया गांव निवासी पवन यादव के घर में देर रात अचानक आग लग गयी. जब तक लोगों को पता चला एवं आग पर काबू पाया गया तब तक घर सहित घर में रखे दैनिक उपयोग की सभी वस्तु अनाज, कपडा, बर्तन, फर्नीचर सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. पीडित ने सीओ को आवेदन देकर सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है