21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग ने मचाया तांडव, 50 से अधिक घर खाक

आग ने मचाया तांडव, 50 से अधिक घर खाक

पतरघट.स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत धबौली दक्षिणी पंचायत स्थित टेकनमा बस्ती में गुरुवार की दोपहर खाना बनाये जाने के दौरान अचानक चूल्हे की निकली चिंगारी से आग लगने के कारण लगभग 50 से 75 घरों को अपने आगोश में ले लिया. लोगों को बेघर कर दिया. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार टेकनमा निवासी मो नजीर पिता मो मोती मियां के बांस व चदरा के घर से आग का धुआं अचानक निकला, जिसने देखते ही देखते भयानक रूप धारण कर लिया. तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा प्रयास करने से आग पर काबू पाया जा सकता था, लेकिन जब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू करने का प्रयास किया गया. तब तक कई घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग की भयावहता ने लोगों को अपने से दूर रहने को मजबूर कर रखा था. लोगों ने आग लगने की सूचना स्थानीय थाना सहित अंचल कार्यालय को दी. सूचना पर पहुंची अग्निशमन की दो छोटी गाड़ी कम हो गयी. उसके बाद दो बड़ी दमकल विभाग की गाड़ियां सहरसा जिला मुख्यालय से पहुंची. दो से तीन घंटे के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. जब तक दमकल से आग पर काबू पाया जाता, तब तक आग की लपेट ने लगभग 50 से 75 घर को अपने आगोश में लेकर उसमें रखा सारा सामान को जलाकर राख कर दिया. लोग अपना जान बचा कर जलते घर से दूर रहे. थोड़ी सी चूक ने कितनों का आशियाना को उनके नजरों के सामने जलाकर राख कर दिया. जबकि आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों के अलावा पास के गांव से पहुंचे बड़ी संख्या में लोगों ने आग पर काबू पाने में काफी सहयोग किया. अग्निशमन दल को झेलना पड़ा लोगों का आक्रोश आग लगने की सूचना पर पहुंची अग्नि शमन दल की दो छोटी गाड़ी का पानी समाप्त होते ही लोग गुस्से में उनसे उलझ गये. कुछ लोगों के बीच बचाव से मामला शांत हुआ. उसके कुछ देर बाद अग्नि शमन की दो बड़ी दमकल वाहन ने दो से तीन घंटे में आग पर काबू पाया. आग से लगभग दस लाख से अधिक की संपत्ति का नुक़सान हुआ है. मौके पर सीओ राकेश कुमार, सीआई अनिल कुमार मिश्र, मुखिया रमेश चंद्र राणा सहित कई राजस्व कर्मचारी टेकनमा में जमे रहे. वहीं मुखिया रमेशचंद्र राणा ने कहा पतरघट में अग्निशमन दमकल की व्यवस्था के लिए कई बार आवाज उठायी गयी. लेकिन विभागीय एवं प्रशासनिक स्तर पर ध्यान नहीं दिया गया. ग्यारह पंचायत का प्रखंड पतरघट में अग्निशमन दमकल की व्यवस्था रहने पर ऐसी स्थिति पर ससमय काबू पाया जा सकता है. सीओ राकेश कुमार ने बताया कि आग लगने से बेघर लोगों की सूची तैयार की जा रही है. सूची तैयार होते ही विधिसम्मत कार्रवाई करते सरकारी स्तर से सभी अग्नि पीड़ितों को सहयोग किया जायेगा. फोटो – सहरसा 25 – धू-धू कर जल रहा घर फोटो – सहरसा 26 – वीरान हो गयी पूरी बस्ती ………………………………………………………………………………………………… सरबेला में आग लगने से दो घर जलकर पूरी तरह खाक प्रतिनिधि, बनमा ईटहरी अंचल क्षेत्र के सरबेला पंचायत में चूल्हे की चिंगारी से आग लगने से दो घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया. पछुआ हवा तेज होने की वजह से एक घर के बाद दूसरे घर को भी अपने आगोश में ले लिया. बताया जा रहा है कि वार्ड संख्या 11 निवासी अजय ठाकुर व छट्ठू ठाकुर के घर में उस वक्त आग लग गयी, जब सभी लोग घर में आराम कर रहे थे. अचानक आग देख चीख-पुकार मच गयी. घर वाले जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग ने रौद्र रूप ले लिया था. स्थानीय ग्रामीण ने आग पर काबू पाने के लिए काफी प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं हुए. जिसके बाद दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. तब तक घर में रखा खाने-पीने की सामग्री, बक्से में रखा कपड़ा, फर्नीचर के समान जरूरी कागजात, गेहूं, दाल, आटा समेत अन्य चीज जलकर पूरी तरह से विनष्ट हो गयी. इस अगजनी की घटना में तकरीबन 5 लाख से अत्यधिक का नुकसान हुआ है. इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई है. कर्मचारी को भेज रहे हैं. क्षति का आकलन कर मुआवजा दिया जायेगा. फोटो – सहरसा 24 – आग से जला सामान ………………………………………………………………………………………. सलखुआ अंचल के दो गांवों में अग्नि ने मचाया तांडव 8 घर सहित दो मवेशी जले, आग बुझाने में एक महिला सहित दो व्यक्ति झुलसे, स्थिति नाजुक प्रतिनिधि,सलखुआ सलखुआ अंचल क्षेत्र में अलग-अलग गांव में लगी आग में आधा दर्जन से अधिक घर खाक हो गया. आग बुझाने में एक महिला सहित दो व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया. अगलगी में दो मवेशी जिंदा जल गये. वहीं कई झुलस कर घायल हो गया. बताया जाता है कि गुरुवार के दोपहर सलखुआ अंचल के दो पंचायत में आग ने कहर बरपाया. चानन के कठघड़ा एवं सितुआहा में नहर के पास अचानक आग लग गयी. जिसमे कठघरा में 5 एवं सितुआहा में तीन घर सभी सामान के साथ राख हो गया. चानन पंचायत के वार्ड नंबर 05 कठघड़ा गांव में चूल्हे से निकली चिंगारी से अचानक आग लग गयी. जिसने भयंकर रूप लेकर पांच घर को रख में तब्दील कर दिया. आग ने जमकर तबाही मचायी. ग्रामीण जैसे तैसे आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. लेकिन आग की लपेटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सब राख हो गया. घटना से आसपास के लोगों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों के द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. सलखुआ में अग्नि शामक की वाहन नहीं रहने से समय पर नहीं पहुंच सका. आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग सिमरी बख्तियारपुर को दी गयी. जहां से सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम जब तक घटनास्थल पर पहुंची, तब तक मो सुभहान उद्दीन, मो सज्जाबुल रहमान, मो इस्लाम, मो जिया उद्दीन, मो इज्जाबुल रहमान के घर सहित उसमें रखा अनाज, बक्सा, जरूरी कागजात, बर्तन सहित अन्य सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया. इस घटना में मो इस्लाम का एक गाय व गाय का बच्चा जलकर मर गया. वहीं एक गाय झुलस गयी. हालांकि घटना की सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने जख्मी गाय का प्राथमिक उपचार किया. वहीं आग बुझाने के क्रम में मो इस्लाम बुरी तरह झुलस गया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सहरसा के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना की सूचना मुखिया प्रतिनिधि मंटून कुमार पासवान ने दी. वहीं सलखुआ के सितुआहा में भी आग ने तीन घर को जला डाला. पंचायत समिति प्रतिनिधि अंजय कुमार ने बताया कि इस अगलगी में विशंबर सादा की पत्नी झुलस गयी. विशंभर सादा, विलास सादा एवं मिथिलेश यादव का घर जल गया. इस संबंध में सलखुआ सीओ पुष्पांजलि कुमारी से मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका. प्रभारी अंचल निरीक्षक ब्रजनंदन सिंह ने दोनों जगह आग लगने की पुष्टि करते बताया कि आग लगने के कारण एवं क्षति का आंकलन किया जा रहा है. राजस्व कर्मचारी गौतम कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट सीओ को सुपुर्द किया जायेगा. उसके बाद सरकारी अनुसार सहायता राशि वितरण किया जायेगा. फोटो – सहरसा 27 – कठघरा में बुरी तरह झुलसे गृह स्वामी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें